Breaking News

2 बच्चों के साथ कुंए में कूदी मां : सास से हुए झगड़े के बाद बहू नें बच्चों के साथ किया सुसाइड, तीनों की मौत…

बच्चों को लेकर सुबह घर से निकली थी महिला शाम को कुंए में मिली तीनों की लाशें…
तेज खबर 24 सिंगरौली।
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक महिला ने अपनी दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान देदी। बताया जाता है कि महिला ने यह आत्मघाती कदम घर में सास से हुए झगड़े के बाद उठाया। सुबह दोनों बच्चों को लेकर घर से बाहर निकली महिला जब देर शाम तक वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की जिन्हें गांव में ही स्थित कुएं में म्रत हालत में पाया गया। मामला सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र स्थित ओड़गाडी गांव का है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी।


जानकारी के मुताबिक ओड़गाडी निवासी पार्वती पनिका का बुधवार की रात सास के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बुधवार की रात में हुये इस विवाद के बाद गुरुवार की सुबह पार्वती अपने दो मासूम बेटों को लेकर बिना किसी को बताएं घर से चली गई। देर शाम तक महिला के वापस नहीं लौटने पर जब उसकी तलाश की गई तो ग्रामीणों ने गांव के ही कुएं में महिला सहित बच्चों के शवों को पाया। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में शवों को कुंए से बाहर निकाला गया और उन्हें पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया।

बरगवां थाना पुलिस की मांने तो महिला का अपनी सास के साथ घर के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। महिला अपने बच्चों के साथ अलग रहना चाहती थी लेकिन सास को यह मंजूर नहीं था इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और इसी झगड़े की वजह से महिला ने कुएं में कूदकर अपने दो मासूम बच्चों के साथ जान दे दी। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और मामले को जांच में लिया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …