प्रधानमंत्री आवास योजना की मजदूरी का भुगतान करने की एवज में रोजगार सहायक ने मांगी थी रिश्वत…
तेज खबर 24 रीवा / सतना।
सतना जिले के रामनगर में बीच चौराहे पर ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को रिश्वत की रकम लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रोजगार सहायक द्वारा पेशे से मणवार गांव के मीटर रीडर से प्रधानमंत्री आवास योजना की मजदूरी का भुगतान करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। फरियादी की शिकायत के बाद रीवा लोकायुक्त की टीम ने रामनगर स्थित चौराहे पर रोजगार सहायक को फरियादी से 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ के निर्देश पर डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 15 सदस्य टीम ने की है। बीच चौराहे पर रोजगार सहायक को रिश्वत लेते गिरफ्तार करने के बाद लोकायुक्त की टीम रोजगार सहायक को रेस्ट हाउस ले गई है जहां कार्रवाई फिलहाल अभी जारी है।
लोकायुक्त की इस कार्रवाई के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक फरियादी महेंद्र कुमार तिवारी निवासी ग्राम माणवार तहसील रामनगर जिला सतना जो पेशे से से मीटर रीडर है। फरियादी द्वारा रीवा लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि ग्राम रोजगार सहायक हरदुआ भाई लाल साहू द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की मजदूरी का भुगतान करने के एवज में 4 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है। फरियादी द्वारा की गई उक्त शिकायत जांच में सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद आज टीम ने रामनगर स्थित चौराहे पर आरोपी ग्राम रोजगार सहायक हरदुआ को फरियादी महेंद्र कुमार तिवारी से 4 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
रामनगर कस्बे के बीच चौराहे पर हुई इस कार्रवाई के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। फिलहाल लोकायुक्त द्वारा रिश्वत लेते पकड़े गए ग्राम रोजगार सहायक को विश्राम गृह ले जाया गया है जहां अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक जिया उल हक, प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा, पवन पांडे, आरक्षक विजय पांडे, शिवेंद्र मिश्रा, सुभाष पांडे, शाहिद खान सहित 15 सदस्य टीम शामिल रही है।