रीवा में मुस्लिम समाज ने “अल्लाह” को अपशब्द कहने वालों के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग
दिल्ली के जंतर मंतर में हुये प्रदर्शन के दौरान इस्लाम धर्म के भगवान को अपशब्द कहने का आरोप
तेज खबर 24 रीवा।
मुस्लिम समाज के लोगों ने इस्लाम धर्म के भगवान यानी अल्लाह को अपशब्द व इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब को अपशब्द कहने पर ऐतराज जताते हुये कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा है।
रीवा में मुस्लिम समाज के लोगों ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम कलेक्टर को यह ज्ञापन पत्र सौंपा है और कार्यवाही की मांग की है।
कलेक्ट्रेट कार्यालय ज्ञापन सौंपने पहुंचे उम्मत ए मोहम्मदिया कमेटी के लोगों ने कहा कि हाल ही में 8 अगस्त को नई दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदर्शन करने के दौरान एक वर्ग विशेष के संगठन द्वारा इस्लाम धर्म के भगवान यानी अल्लाह पाक आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थी जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम है।
बताया गया कि इसके अलावा एक न्यूज चैनल के टीबी डिबेट के दौरान भी संगठन की महिला पदाधिकारी द्वारा इस्लाम धर्म के पैगम्बर पर भी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था।
कमेटी के लोगों ने कहा कि इस तरह के भड़काऊ नारों व आपत्तिजनक शब्दों की मुस्लिम समाज कड़़ी निंदा करता है।
ज्ञापन पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में उम्मत ए मोहम्मदिया कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष माजिद खान, सचिव मुस्तहाक खान, प्रवक्ता अजहरुददीन खान, मखदूम खान, वजीर खान सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Check Also
यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…
वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …