Breaking News

REWA में काल बनकर दौड़ी XUV कार : 3 बाइको को कार ने मारी टक्कर, दूध व्यापारी की मौत, पिता पुत्र व पुत्री समेत 5 घायल…

शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र इटौरा बायपास में हुआ हादसा, घायलों को संजय गांधी अस्पताल में कराया गया भर्ती…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में आज एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ। रीवा शहर से बैकुण्ठपुर जाने वाले मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार काल बनकर दौड़ते हुए तीन अलग-अलग बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई है जबकि अन्य दूसरी बाइकों में सवार पिता पुत्र और पुत्री समेत कुल 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हादसा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित इटौरा बाईपास के समीप का होना बताया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो तेज रफ्तार एक्सयूवी कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क से गुजर रही तीन अलग-अलग बाइकों को टक्कर मार दी है। हादसे में दूध बेचने वाले बाइक सवार व्यापारी भूपेश पटेल की मौत हो गई है जबकि दो अलग-अलग बाइकों में सवार पिता पुत्र व पुत्री समेत कुल 5 लोग घायल बताए गए हैं।फिलहाल घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है जहां सभी का उपचार कराया जा रहा है।
घटना के संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार बैकुंठपुर की ओर से रीवा रही थी इस दौरान इटौरा बायपास के समीप कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क से गुजर रही एक के बाद एक तीन अलग-अलग बाइकों को टक्कर मार दिया। सड़क के बीच हुए इस हादसे के दौरान बाइक सवार सड़क पर बिखर गए हैं और वह बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दौरान ही एक घायल को मृत घोषित कर दिया जबकि पिता पुत्र व पुत्री समेत पांच का उपचार जारी है।

दूध बेंचकर लौट रहे व्यापारी की मौत…
अस्पताल से हासिल जानकारी के मुताबिक हादसे में मृत हुए व्यक्ति की पहचान रमपुरवा निवासी भूपेश पटेल के रूप में की गई है जो पेशे से दूध व्यापारी बताया जा रहा है। म्रृतक के परिजनों के मुताबिक भूपेश रोजाना की तरह दूध बेचने गया था जहां से लौटते वक्त कार टक्कर से उसकी मौत हो गई। पुलिस नें शव को मरचुरी में शिफ्ट करा दिया है जिसका पीएम रविवार की सुबह कराया जाएगा।

बाइक सवार पिता-पुत्र और पुत्री समेत 5 घायल
इधर हादसे में घायल हुए लोगों में बैकुंठपुर के ग्राम हरदी निवासी रमेश सोनी सहित उनके पुत्र लवकुश सोनी व 10 वर्षीय पुत्री शुभी सोनी घायल हैं। बताया गया कि पिता पुत्र व पुत्री शहर के नेहरू नगर मे रहने वाले रिश्तेदार के घर में आयोजित हुए कार्यक्रम में शामिल होने आए थे जो बाइक में सवार होकर वापस ग्राम हरदी लौट रहे थे। इसी तरह से एक अन्य बाइक में सवार ढेकहा निवासी प्रदीप शुक्ला व खैर मझियार निवासी महेश यादव भी घायल बताए गए हैं। फिलहाल इन सभी का उपचार अस्पताल में जारी है। इधर दुर्घटना कारित करने वाली कार को पुलिस ने जप्त कर लिया है और कार चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

घटना के दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा निर्मित…
सड़क पर कॉल बनकर दौड़ रही कार ने एक के बाद तीन अलग-अलग बाइकों को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के दौरान मौके पर मौजूद भीड़ ने इस हादसे को अपनी आंखों से देखा जिसे देखते ही लोगों के बीच अफरा तफरी व चीख पुकार का माहौल निर्मित हो गया। हादसा इतना भयावह था कि कार की टक्कर से बाइक सवार सामान की तरह सड़क पर बिखर गए। मौके पर पहुंची पुलिस नें आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

मौके पर बनी रही जाम की स्थिति…
सड़क के बीच हुए इस हादसे के दौरान मार्ग के दोनों ओर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। बीच सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन सहित बाइक और घायलों के पड़े होने की वजह से यह मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया । हांलाकि मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द ही घायलों को अस्पताल भेजा और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर तकरीबन आधे घंटे तक अवरुद्ध रहे रीवा बैकुण्ठपुर मार्ग को बहाल कराया।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …