Breaking News

बेटे के बचाव में आई मां की गोली मारकर हत्या : सिक्योरिटी गार्ड पति ने लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली…

पिता पुत्र के बीच हो रहा था विवाद, बेटे का बचाव करने पर पति को आया पत्नी पर गुस्सा, आरोपी पति हुआ गिरफ्तार…
तेज खबर 24 इन्दौर।
घर की चारदीवारी के बीच पिता पुत्र के बीच हो रहे विवाद के दौरान अचानक से गोली चली और महिला की मौत हो गई।महिला कोई और नहीं बल्कि घर के भीतर पुत्र से विवाद कर रहे पिता की पत्नी थी। महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बाप बेटे के बीच में हो रहे विवाद के दौरान बेटे का बचाव किया था, इसी दौरान पत्नी से नाराज पति ने गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित विजयनगर में रविवार की देर रात हुई, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से घर के भीतर ही छिपाई गई बंदूक को जप्त कर लिया है। बताया गया कि मां बेटे का बचाव कर रही थी इसी दौरान बेटे का पक्ष लेने से नाराज होकर पति नें पत्नी को गोली मार दी।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित मालवीय नगर में रहने वाले हीरालाल मूल रूप से भिंड जिले के इटावा रोड का रहने वाला है। हीरालाल अपने दो बेटे और बेटी सहित पत्नी के साथ इंदौर के मालवीय नगर में रहता था और एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। बताया गया कि रविवार की रात हीरालाल का अपने बड़े बेटे प्रदीप से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बाप बेटे के बीच हाथापाई की स्थिति निर्मित हो गई। पिता ने जहां पुत्र पर हाथ उठाया तो वहीं पुत्र ने भी पिता पर हाथ उठाने में जरा भी गुरेज नहीं समझा। घर के भीतर हो रहे इस विवाद के दौरान पिता जब पुत्र पर भारी पड़ने लगा तो मां ने बेटी के साथ मिलकर बेटे का बचाव किया इस दौरान आवेश में आए पति ने पत्नी आनंदीबाई को गोली को मार दी। घर के भीतर गोली चलते ही आसपास के लोगों की भीड़ बाहर जमा हो गई, इस दौरान आनन-फानन में गोली लगने से घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही महिला की मौत हो गयी। मामले में फिलहाल पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड पति हीरालाल को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त की गई लाइसेंसी बंदूक भी जप्त कर लिया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …