सोशल मीडिया वायरल पोस्ट से मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश…
तेज खबर 24 रीवा।
मेरा नाम आनंद उर्मलिया और मेरा भाई प्रियांशु ताम्रकार मऊगंज के बिग ब्रांड जिसको भी उड़ाने का हो मेरे फोन पर बातचीत करे कोई भी कार्य हो जैसे रेप, किडनैपिंग, हाफ मर्डर, फुल मर्डर जैसे कोई भी काम के लिए संपर्क करे मेरा संपर्क सूत्र…
दरअसल यह मैसेज कर सोशल मीडिया के माध्यम से एक अपराधी नें पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। उसने खुद को सुपारी किलर बताते हुए मर्डर, हाफ मर्डर व किडनैपिंग जैसी संगीन वारदातों की सुपारी लेने के लिए पोस्ट डाली है, जिसमे उसने बकायदा मोबाइल नम्बर भी शेयर किया है। सोशल मीडिया में इस पोस्ट के वायरल होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है और पोस्ट डालने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई है। हांलाकि इस पोस्ट को वायरल करने वाले का अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
दरअसल मामला जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र का है जहां फेसबुक पर एक व्यक्ति ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा देने वाले पोस्ट को शेयर किया है फेसबुक पर पोस्ट करने वाले शख्स ने खुद को सुपारी किलर बताया और उसने संगीन अपराध जैसे मर्डर, हाफ मर्डर और किडनैपिंग सहित अन्य घटनाओं को अंजाम दिलवाने के लिए सुपारी लेने की जानकारी दी है। उसने लिखा है कि उक्त घटनाओं को अंजाम देने के लिए उसके दिए गए मोबाइल फोन नंबर पर संपर्क करें। यह मैसेज जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो लोगों नें पुलिस अधीक्षक को फारवर्ड कर जिसे एसपी ने गंभीरता से लेते हुए मऊगंज पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए है।
इस नाम की फेसबुक अईडी से वायरल हुआ मैसेज…
जानकारी के मुताबिक फेसबुक पर वायरल हुआ यह मैसेज प्रियांशु ताम्रकार निवासी मऊगंज के नाम की फेसबुक आईडी से वायरल हुआ है। पुलिस ने इस मैसेज पर कमेंट करने वाले लोगों को भी थाने बुलाया और उनसे पूछताछ की गई। आरोपी ने इस मैसेज में खुलेआम ऑफर देते हुए कहा है कि मर्डर, हाफ मर्डर और किडनैपिंग जैसे वारदातों को अंजाम दिलवाने के लिए उसके संबंधित मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।
आईडी धारक ने मैसेज वायरल करने से किया इंकार…
मऊगंज थाना पुलिस ने अपराध से जुड़ी पोस्ट को वायरल करने वाले शख्स की जब तलाश की तो फेसबुक आईडी धारक ने मैसेज वायरल करने से साफ इन्कार कर दिया। इसके अलावा पुलिस ने आईडी धारक के एक अन्य दोस्तों को भी थाने लाकर जब पूछताछ की तो उसने भी इस मैसेज से अनभिज्ञता जताई।आईडी धारक ने संदेश जताया कि उसकी आईडी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैक कर इस तरह का मैसेज वायरल किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
सायबर की ली जा रही मदद…
सोशल मीडिया पर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मैसेज वायरल करने वाले शख्स का पता लगाने के लिए पुलिस अब साइबर सेल टीम की मदद ले रही है। साइबर सेल की मदद से पुलिस उक्त मैसेज फॉरवर्ड करने वाले का पता लगाने के साथ-साथ यह मैसेज किस जगह से वायरल हुआ है उसका भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। हालांकि पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।