Breaking News

रीवा में रोजगार के अवसर : 12 कंपनियों में विभिन्न पदों के लिये 18 से 34 वर्ष की उम्र के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

कृषि महाविद्यालय में पड़रा में 4 नवंबर को आयोजित होगा रोजगार मेला, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा पंजीयन
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये शासन और प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। इस बार मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार मुहैया कराने 4 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
यह रोजगार मेला जिला रोजगार कार्यालय एवं वर्क.टू गेदर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।


सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा पंजीयन
उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि उपरोक्त रोजगार मेले में 12 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। रोजगार मेला कृषि महाविद्यालय पड़रा में आयोजित होगा। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए बेरोजगार युवक.युवतियां 4 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक अपना पंजीयन कराना होगा।


यह दस्तावेज अवश्य लाएं
उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण हो तथा उसके बाद आईटीआई एवं डिप्लोमा हो। उसकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो। उन्होंने बताया कि कंपनी में चयन के उपरांत अभ्यर्थी को 8 हजार से 25 हजार रूपये तक वेतन एवं परिलब्धियां दी जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ मूल अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड, वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज के 2 फोटोग्राफ लेकर आये।


यह कंपनिया देंगी रोजगार के अवसर
बताया गया कि रोजगार मेले में वर्क टू गेदर रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, प्रगतिशील बायोटेक, गुड वर्कर
टेक्नोलॉजी प्रा. लि. जबलपुर, बजाज एलायंस रीवा, जस्ट डायल रीवा, एडगनेशा प्रॉपर्टी प्रा. लि. रीवा, भारतीय जीवन बीमा निगम रीवा, शिवशक्ति बायोटेक जबलपुर, सिम्हा सिक्योरिटी सर्विसेस, अनुसुईया सिक्योरिटी सर्विसेस एवं अर्बन एण्ड रूरल बैंक रीवा।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …