Breaking News

REWA प्रेमिका ने रची थी प्रेमी के पत्नी की हत्या की साजिश : 2 माह बाद खुला प्रेमिका का राज, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…

पति व ससुर ने मिलकर की थी महिला की हत्या, प्रेमिका के कहने पर फौजी पति ने दिया था वारदात को अंजाम
तेज खबर 24 रीवा।
कहते है अपराध करने वाला अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो लेकिन वह कानून की नजरों से बच नहीं सकता कुछ ऐसा ही हुआ रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान तहसील में 2 माह पूर्व हुई महिला की हत्या मामले में। पुलिस ने जिस महिला की हत्या के आरोप में उसके पति व ससुर को तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था अब उसी हत्याकांड में तीसरे आरोपी के रुप में एक महिला को आरोपी बनाया गया है।
दरअसल यह आरोपी महिला कोई और नहीं बल्कि आरोपी पति की प्रेमिका की थी जिसने इस हत्या के वारदात की बुनियाद डाली थी और हत्या की वजह बनने के साथ साथ हत्या का षड़यंत्र भी रचा था। इस बात का खुलाशा हत्याकांड के ठीक दो माह बाद हुआ है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति की प्रेमिका को हत्या की धारा 302 का सहअभियुक्त बनाते हुये गिरफ्तार कर लिया है जिसे आज न्यायालय में पेश कर जोल दाखिल किया गया।
जानिए क्या है पूरा मामला…
रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र यादव ने जानकारी देते हुये बताया कि 1 सितम्बर की दरमियानी रात ग्राम ब्यौहरा निवासी पूजा पटेल पति अरविंद पटेल नाम की महिला की मौत हो गई थी। मामले में महिला के पति व ससुर ने गौशाला में भैस के मारने से महिला की मौत होना बताया लेकिन पुलिस ने जब इस मामले की तह तक जाकर पता लगाया तो महिला की हत्या करना पाया गया और इस हत्या को महिला के ही फौजी पति अरविंद पटेल जो छुट्टियों में घर आया हुआ था उसने अपने पिता के साथ मिलकर की थी।


मायके पक्ष की शिकायत पर दोबारा हुई हत्या की जांच
मामले में पुलिस ने महिला के पति व ससुर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन मृतक महिला के परिजन चुपचाप नहीं बैठे और वह लगातार आरोपी पति की प्रेमिका की भूमिका पर भी सवाल उठाते रहे। मायके पक्ष की मांग पर जब पुलिस ने एक बार फिर पूजा पटेल के हत्या की जांच की तो चौकाने वाला खुलाशा हुआ।


ऐसे खुला हत्या में शामिल आरोपी की प्रेमिका का राज
थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र पटेल के मुताबिक आरोपी पति अरविंद पटेल का गांव की महिला रोजगार सहायक से प्रेम प्रसंग था जिसका पति भी फौज में था। पुलिस ने बताया कि घटना से पूर्व आरोपी अरविंद अपनी प्रेमिका से मिलने उसके रीवा स्थित घर आया जहां दोनों एक दिन और रात एक साथ रहे लेकिन जब इस बात की खबर प्रेमिका के पति को हुई तो उसने आपत्ति जताई और छुट्टियों में घर आने के बाद दोनों के बीच विवाद भी हुआ मामले में प्रेमिका अपने पति की डांट से आग बबूला थी और उसने प्रेमी से शांदी करने की बात कहते हुये पत्नी को रास्ते से हटाने को कहा प्रेमिका ने प्रेमी के पत्नी की हत्या की पूरी साजिश रची जिसके बाद प्रेमी ने अपने पिता को भी इस साजिश में शामिल किया और दोनों ने पूजा की हत्या कर दी। इस पूरे मामले में आरोपी पति अरविंद की प्रेमिका संध्या की भूमिका का 2 माह बाद खुलाशा होने के बाद पुलिस ने संध्या पटेल को सहआरोपी बनाते हुये उसे गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …