Breaking News

सफाईकर्मियों का सम्मान : रीवा में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में चला विशेष सफाई अभियान, कलेक्टर ने किया सम्मानित

कलेक्टर नें की अपील, नगर को स्वच्छ बनाने में सफाईकर्मियों के साथ नगरवासी दें अपना योगदान…
तेज खबर 24 रीवा।
1 नवम्बर से 7 नवम्बर तक मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम के तीसरे दिन रीवा नगर को स्वच्छ बनाने वाले सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया है। स्थापना दिवस पर सफाईकर्मियों ने विशेष सफाई अभियान चलाया जिसके बाद कलेक्टर ने इस अभियान में शामिल सभी सफाईकर्मियों को सम्मानित करते हुये नगर को स्वच्छ बनाने के लिये सफाईकर्मियों का नगरवासियों से सहयोग प्रदान करने की अपील भी की है।


दरअसल रीवा जिले में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम 1 से 7 नवम्बर तक आयोजित किए जा रहे हैं। इस क्रम में जिले के नगरीय निकायों में विशेष साफ.सफाई अभियान चलाया गया। नगर निगम रीवा के नाला गैंग द्वारा वार्ड क्रमांक 2 में निपनिया बस्ती की नालियों एवं निपनिया तालाब की साफ.सफाई की गई। नाला गैंग के सफाई कर्मियों ने वार्ड क्रमांक 15 में अकोला बस्ती में नाला एवं नालियों की सफाई की।


स्थापना दिवस के अवसर पर साल में 365 दिन नगर की साफ.सफाई के लिए निरंतर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। नगर निगम के सफाई गोदाम में आयोजित समारोह में कलेक्टर मनोज पुष्प तथा आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा ने सफाई कर्मियों को पुष्पहार पहनाकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि रीवा तेजी से विकसित हो रहा है। नगर को साफ.सुथरा और व्यवस्थित रखने में प्रत्येक नगरवासी अपना योगदान दें। सफाई कर्मियों की मेहनत और लगातार प्रयासों से ही नगर तथा हम सबके गली मोहल्ले साफ रहते हैं। स्वच्छता के लगातार प्रयासों के कारण रीवा नगर निगम की रैंकिंग में इस वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त हुआ है। नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम में अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, स्वास्थ्य अधिकारी भागीरथी गौर तथा मुरारी कुमार एवं सभी सफाई दरोगा तथा सफाईकर्मी उपस्थित रहे।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …