Breaking News

सतना में गुण्डागर्दी का वीडियो वायरल : व्यवसायी को पीटते हुये दबंगो ने चटाया थूंक, आरोपी गिरफ्तार…

सतना में गुण्डागर्दी का वीडियो वायरल : व्यवसायी को पीटते हुये दबंगो ने चटाया थूंक, आरोपी गिरफ्तार…
दबंगो ने व्यवसायी को अगवा कर मांगी थी रंगदारी, ना देने पर दी तालिबानी सजा…
वायरल वीडियों ने खोली कानून व्यवस्था की पोल, मामले ने पकड़ा तूल…
……………………….
मध्यप्रदेश के सतना जिले में गुण्डागर्दी की हद पार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां 15 अगस्त की सुबह जब पूरा देश आजादी की 75 वी वर्षगांठ का जश्न मना रहा था, तो वही दूसरी ओर सतना जिले में तालिबानी हरकत का एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने कानून ब्यवस्था और मानवता को शर्मसार कर दिया।
सतना जिले में रंगदारी वसूलने के लिए एक व्यवसायी को बीच रास्ते से कार सवार चार लोगों ने अगवा कर लिया और उसे डंडों से पीटते हुए धमका कर थूक चटवाया और अपने पैर भी पड़वाए।
हद तो तब हो गई जब बेखौफ दबंगो ने गुण्डागर्दी की सारी हदों को पार करते हुये घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल भी कर दिया लेकिन पुलिस ने इसे जरा सा भी गंभीरता से नहीं लिया।
पीडि़त जब फरियादी लेकर सतना के नागौद कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने उसे असंज्ञेय अपराध मानते हुए महज धारा 155 के तहत एनसीआर दर्ज करते हुए फरियादी को चलता कर दिया। इधर घटना के दो दिन बाद जब पीडि़त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा तो मामले की हकीकत सामने आई।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहरण, रंगदारी और जान से मारने की धमकी के संबंध में प्रकरण पंजीबद्ध कराया।
चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए सभी की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। वही देर रात सीधी पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो को गिरिफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित संतोष पाण्डेय निवासी उरदान थाना नागौद मंगलवार को सतना पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। उसने एडिशनल एसपी सुरेन्द्र कुमार जैन को अपना आवेदन देकर हकीकत बताई और वह वीडियो भी दिखाया जिसमें आरोपियों की हरकत थी।
फरियादी ने यह भी बताया कि वह 15 अगस्त की दोपहर नागौद कोतवाली अपने भाई अवधेश पाण्डेय के साथ गया था। जहां पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया लेकिन उसकी रिपोर्ट सही नहीं लिखी गई। फरियादी का आरोप है कि वह पूर्व में खेरमाई रोड सतना के रोहित अग्रवाल से सामान लेता था। जब उसने बंद कर दिया तो रोहित ने पैसा वसूली के लिए गुण्डे भेजे।
फरियादी संतोष का आरोप है कि शशांक सिंह और उसके साथी डेढ़ लाख रुपए की वसूली के लिए आए और दो लाख रुपए मांगने लगे।
नहीं देने पर गोली मार देने और काट कर नदी में फेंकने के लिए धमकाया।
फरियादी का कहना है कि वह अपना सामान लेकर घर की ओर जा रहा था तभी शशांक निवासी सोनौरा अपने तीन साथियों के साथ आया और पकड़ लिया। जबरन कार में बैठाकर बल्लाधार कचलोहा के पास ले जाकर डंडो से पीटा। जमीन में थूक कर चटवाया। पैर पड़वाए और जान से मारने को धमकाते रहे।
आरोपियों ने इसका वीडियो बनाया और फिर दो लाख रुपए देने को कहा। बाद में आरोपी ब्यापारी युवक को छोड़कर भाग निकले। वही घटनाक्रम को अपने तरीके से बदल देने वाली नागौद थाना पुलिस तब हरकत में आई जब सोशल मीडिया पर आरोपियों की शर्मनाक हरकतों का वीडियो वायरल होकर मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गया। एसपी के निर्देश के बाद नागौद कोतवाली पुलिस ने अलग अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी । हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं जब पुलिस ने एनसीआर किया है। इस तरह के प्रकरण आए दिन आते हैं। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव की सक्रियता के कारण चंद घंटों में ही आरोपी सीधी जिले में पकड़ लिए गए।
कोतवाली सीधी प्रभारी हितेन्द्र नाथ शर्मा की मदद से सतना पुलिस ने मुख्य आरोपी शशांक सिंह बघेल और उसके साथी विनय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इनके कबजे से घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली गई है।
अब पुलिस इस संवेदनशील घटना को संज्ञान लेते हुए आरोपी शशांक बघेल व उसके तीन साथियों के खिलाफ थाना नागौद में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है और अब आंगे की कार्यवाही की जा रही है

00000000000000

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …