एटीम बूथ को बम से उड़ाकर कैश लूटने का प्रयास, मौके पर बिखरे मिले 6 लाख 72 हजार रुपए
धमाके की आवाज सुनते ही पहुंच गई पुलिस, कैश लूटने में नाकाम रहे बदमाश
तेज खबर 24 शिवपुरी
मध्यप्रदेश में बेखौफ बदमाशों ने कैश लूटने के इरादे से एक एटीएम बूथ को ही बम से उडा दिया।
यहां बदमशों द्वारा एटीएम बूथ में किये गए ब्लास्ट से बूथ के परखच्चे उड गए लेकिन इससे पहले की बदमाश कैश लूटने में कामयाब होते तब तक धमाके की आवाज सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बदमाश भाग खडे हुये
पुलिस को मौके से एटीमए बूथ में हुये ब्लास्ट से मलबे के बीच 6 लाख 72 हजार रूपए बिखरे पडे मिले है।
घटना मंगलवार की देर रात तकरीबन ढाई से तीन बजे के बीच शिवपुरी जिले के करैरा की है जहां बदमाशों ने कैश लूटने के इरादे से एटीएम बूथ को ही बम से उडा दिया हैं
घटना को लेकर बताया गया कि देर रात करैरा में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में विस्फोटक लगाकर एटीएम में ब्लास्ट कर दिया। देर रात इलाके में हुये धमाके की आवाज सुनते ही पुलिस ने जब मौके पर जाकर देखा तो एटीएम बूथ के चीथडे पडे थे। हालाकि घटना में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बदमाश कितना कैश अपने साथ ले गए है, पुलिस को मौके पर एटीएम बूथ के लॉकर में रखे 6 लाख 72 हजार की रकम बिखरी पडी मिली है।
इधर इलाके में हुई विस्फोट की घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है वहीं बदमाशों की इस हरकत से पुलिस भी हैरान रह गई है। हालाकि पुलिस के हाथ अब तक बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है, जिनका पता लगाने के लिये पुलिस ने इलाके के सीसी टीबी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है और पुलिस यह भी पता लगा रही है कि बदमाशों ने एटीएम को उडाने के लिये किस विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल किया है।
Check Also
एमपी में 100 साल पुराना पुल ढहा, 3 लोग बहे, 2 ने तैरकर बचाई जान 1 लापता
एमपी में 100 साल पुराना पुल ढहा, 3 लोग बहे, 2 ने तैरकर बचाई जान …