शादी कराने से मां ने किया मना तो कर डाली हत्या, घटना से पहले आरोपी बेटे नें देखी थी हाॅरर फिल्म…
तेज खबर 24 भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कलयुगी बेटे नें अपनी ही मां की क्रिकेट खेलने वाले बैट से पीट पीटकर हत्या कर दी। आरोपी तकरीबन 15 मिनट तक मां को पीटता रहा जिसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। घटना के बाद उसनें परिजनों और पुलिस को गुमराह करने छत से गिरकर मौत होने की झूठी कहानी रची लेकिन पीएम रिपोर्ट में सारा सच सामने आने के बाद आरोपी बेटा बेनकाब हो गया और उसने मां की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपनी शादी के लिए लड़की देखने की बात कही थी लेकिन मां के मना करने पर उसने हत्या की खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस की मांने तो आरोपी ने वारदात से पहले मोबाइल पर हाॅरर फिल्म भी देखी थी।
दरअसल हत्या का यह सनसनीखेज मामला भोपाल स्थित कोहेफिजा इलाके की है।
कोहेफिजा थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया के मुताबिक बिस्मिल्ला मस्जिद के पास खानू गांव में रहने वाली 67 साल की आसमा फारुख पति स्व. सलीम अपने छोटे बेटे अब्दुल अहद फरहान के साथ रहती थी जबकि उसका बड़ा बेटा अताउल्ला खान पत्नी के साथ अपनी ससुराल में रहता है। बताया गया कि मंगलवार की रात करीब सवा 10 बजे बड़ा बेटा अताउल्ला नें घर पहुंचकर देखा तो मां खून से लथपथ पड़ी थी। छोटे भाई अब्दुल ने बताया कि मां छत से गिर गई है। अताउल्ला मां को लेकर अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचने के बाद बुधवार की सुबह जब शव का पीएम कराया गया तो हत्या करना पाया गया।
मामले में पहले तो परिजन बड़े पुत्र पर संदेह कर रहे थे लेकिन पुलिस के खुलासे में हत्यारा छोटा बेटा निकला। पुलिस ने बताया कि महिला की मौत पर जिस छोटे बेटे ने गुमराह करते हुए मां की मौत छत से गिरकर होना बताया था असल में उसी नें मां की हत्या की थी। पुलिस ने बताया कि जब वह मामले की तफ्तीश करने मृतक महिला के घर पहुंचे तो पाया कि छोटा बेटा अब्दुल अहद क्रिकेट बैट व प्लास्टिक का डंडा साफ कर रहा था। पूंछने पर पहले तो उसने पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब सख्ती दिखाई तो उसने उसी क्रिकेट बैट व डंडे से मां की हत्या करना बताया।
बताया जा रहा है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसने पुलिस की पूंछताछ में बताया कि उसने मां से शादी कराने की बात कही थी लेकिन मां ने उसे पागल कहते हुए शादी कराने से इंकार कर दिया और इसी बात से नाराज बेटे ने मां की हत्या कर दी। पुलिस नें फिलहाल आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।