Breaking News

5 रुपए के लिये हत्या : बिना पैसा दिए गुटखा लेकर भाग रहे युवक की दुकान संचालक ने पुत्र के साथ मिलकर पीट पीटकर की हत्या

युवक की मौत होने तक पीटते रहे आरोपी पिता पुत्र, सीसी टीबी कैमरे में कैद हुई घटना, आरोपी गिरफ्तार
तेज खबर 24 ग्वालियर।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में महज 5 रुपए के लिये दुकानदार व उसके पुत्र ने एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी। मृतक युवक ने आरोपी पान दुकान संचालक से गुटखा मांगा था और गुटखा लेने के बाद वह बिना पैसे दिए ही गाली गलौज कर भाग खड़ा हुआ। दुकान संचालक ने पास में ही मौजूद अपने पुत्र को बुलाया और दोनों ने मिलकर युवक का पीछा किया जिसे पकड़कर लात घूसों व लोहे की सरिया से तब तक पीटा जब तक युवक की मौत नहीं हो गई। यह पूरी घटना सीसी टीबी कैमरे में कैद हुई है जिसमें आरोपी पिता पुत्र युवक को दौड़ाते नजर आ रहे है और उनके हाथ में लोहे की सरिया भी है। फिलहाल मामले में आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


दरअसल मामला जिले के कंपू थाना क्षेत्र का है जहां ललितपुर काॅलोनी में रहने वाले सुभाष उर्फ मटका नाम के युवक की महज 5 रुपए के लिये पीट पीटकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक मटका पास में ही संचालित पान की दुकान में गुटखा लेने गया था। उसने दुकान संचालक करन यादव से गुटखा मांगा और पैसे मांगने पर उसके साथ गाली गलौज करते हुये मौके से भाग खड़ा हुआ। दुकान संचालक करन ने पास में ही खड़े अपने बेटे सचिन को बुलाया जो लोहे की सरिया लेकर आया जिसके बाद पिता पुत्र ने भाग रहे युवक सुभाष उर्फ मटका के पीछे दौड़ लगा दी। पिता पुत्र ने मटका को पकड़ने के बाद उसकी लात घूसों व लोहे की सरिया में बेदम पिटाई और उसे अधमरा कर मौके से फरार हो गए।


मोहल्ले में सड़क के बीचों बीच लहूलुहान हालत में पड़े युवक को परिजन व स्थानीय लोगों की मदद से जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार से पहले ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों ने जानकारी जुटाई और घटना स्थल सहित आसपास लगे सीसी टीबी कैमरों को खंगाला जिसमें आरोपी पिता पुत्र युवक को दौड़ाते नजर आ रहे है और घटना के बाद वापस लौटते हुये भी कैमरे में कैद हुये है। पुलिस ने फिलहाल मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर आंगे की कार्यवाही की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …