घायल दुकान संचालक को अस्पताल में कराया गया भर्ती, 4 की संख्या में आए सरहंगो ने दिया घटना को अंजाम
तेज खबर 24 रीवा।
सरहंगो की सरहंगई अक्सर चाय व पान की दुकान में ही देखने को मिलती है और यह छोटे दुकानदार ही गुण्डागर्दी का शिकार होते है। कुछ ऐसी ही गुण्डागर्दी पान के ठेले में शुक्रवार की रात देखने को मिली है जहां सरहंगो ने गुटखा सिंगरेट लेने के बाद पैसे मांगने पर दुकान संचालक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। आरोपियों ने दुकानदार को दुकान से बाहर निकाल लिया और लात घूसों से जमकर पिटाई की। मारपीट में घायल हुये दुकानदार को फिलहाल उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
दरअसल पान के ठेले में हुई गुण्डागर्दी का मामला शहर की धोबिया टंकी चैराहे का है, जहां पान की दुकान चलाने वाले दुकानदार के साथ पैसे मांगने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक धोबिया टंकी निवासी पियूष साहू चैराहे पर ही पान की दुकान संचालित करता है। बताया गया कि शुक्रवार की रात चार की संख्या में आए युवकांे ने गुटखा व सिंगरेट लिया और जब दुकानदार ने उनसे पैसे मांगे तो वह भड़क गए और गाली गलौज करते हुये दुकान संचालक को पीटना शुरु कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो आरोपी नशे की हालत में थे जिनकी संख्या चार थी जो मारपीट के बाद मौके से फरार हो गए। घायल हुये युवक को फिलहाल उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है वहीं घायल के परिजनों ने मामले की शिकायत अमहिया थाने में दर्ज करा दी है। पीड़ित परिजनों की मांने तो आरोपी धोबिया टंकी क्षेत्र के ही रहने वाले है जिनके द्वारा मारपीट की गई है। पुलिस फिलहाल आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है।