Breaking News

लालच बुरी बला : रीवा में लूट के इरादे से जिस महिला की हुई हत्या उसके घर में लुटेरे को मिले सिर्फ 700 रुपए, आरोपी गिरफ्तार

लाखों के लालच में 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हुई थी हत्या, जानिए कैसे पकड़े गए आरोपी…
तेज खबर 24 रीवा।
कहते है लालच बुरी बला है और यह बला जिसने भी पाली वह तबाहों बर्बाद हो गया। कुछ ऐसे ही लालच की बला पाली एक युवक ने जिसने अपने लालच के चक्कर में ना सिर्फ नाबालिग लड़के को भी अपने गुनाहों का भागीदार बनाया बल्कि लाखों रुपयों की लालच में जिस बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी उसके घर में आरोपी के हाथ सिर्फ 700 सौ रुपए ही लगे।

हत्याकांड का खुलाशा करने वाली पुलिस के मुताबिक आरोपियों को शंका थी कि अकेले रहने वाली बुजुर्ग महिला ने अपने पास काफी पैसे और गहने रखे है। इस शंका ने आरोपियों के मन में लालच का रुप ले लिया और उन्होंने लूट के इरादे से महिला के घर में धावा बोलते हुये हत्या जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दे डाला लेकिन जब संदूक तोड़कर देखा तो उसमें लाखों की वजाय महज 700 रुपए और कुछ चांदी के चंद सामान रखे थे।


दरअसल इस अंधी हत्या का खुलाशा रीवा एसपी नवनीत भसीन ने आज पुलिस कंट्रोल रुम में आयोजित प्रेस कांफ्रेस के दौरान किया है। एसपी ने जानकारी देते हुये बताया कि बीते 7 नवम्बर को बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ियारी में रहने वाली 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला पार्वती सेन की घर के भीतर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस के साथ फारेंसिक के एक्सपर्ट व सायबर टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया जिसके उपरांत इस अंधी हत्या का खुलाशा किया गया है। पुलिस ने बुजुर्ग महिला के पड़ोस के में ही रहने वाले रोहित रावत व एक आपचारी बाल को गिरफ्तार किया है।


एसपी ने बताया कि ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिये सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी के नेतृत्व में बैकुण्ठपुर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा की टीम गठित की गई। उक्त टीम ने जांच के दौरान पाया कि घटना के बाद से ही पड़ोस में रहने वाला रोहित रावत नाम का युवक गांव से गायब है और जब पुलिस ने पता लगाया तो वह सतना में अपनी रिश्तेदार के घर में ठहरा हुआ था। पुलिस ने संदेह के आधार पर बिना समय गवाएं ही रोहित को राउण्डअप किया जिसने पूंछताछ के दौरान अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना बताया।


आरोपी ने पूंछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने घर में अकेले रहने वाली बुजुर्ग महिला के घर में चोरी व लूट करने के इरादे से धावा बोला था। आरोपी जब महिला के घर में दाखिल हुये तो वह जग रही थी और उसने उन्हें देख लिया था। आरोपियों ने खुद को बचाने के लिये महिला की गला दबाकर हत्या कर दी जिसके बाद पैसे व सामान लूटकर फरार हो गए। आरोपियों ने बताया कि उन्हें शंका थी कि महिला के घर में काफी पैसे व गहने होंगे लेकिन जब उन्होंने हत्या के बाद संदूक तोड़कर देखा तो उसमें महज 700 रुपए व चांदी के चंद सामान थे। पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के कब्जे से महिला के घर से लूटा गया सामान बरामद कर लिया है। इधर अंधी हत्या का खुलाशा करने वाली टीम को एसपी ने 10 के नगद ईनाम से पुरष्कृत करने की घोषणा की है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …