Breaking News

रीवा : गड़ा हुआ खजाना खरीदने गए 7 युवकों से लूट, 3 आरोपी गिरफ्तार 5 फरार

रीवा : गड़ा हुआ खजाना खरीदने गए 7 युवकों से लूट, 3 आरोपी गिरफ्तार 5 फरार
पन्ना पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफास, रीवा से सेना खरीदने गए थे युवक
तेज खबर 24 रीवा/पन्ना

गड़ा हुआ खजाना बेचने के लिए रीवा से 7 लोगों को बुलाकर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पन्ना कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है
पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 5 लोग अभी भी फरार हैं
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए एक लाख में से 35 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा उनके पास से लूटे गए दो मोबाइल सोने की दो अंगूठियां भी बरामद कर ली गई है

पन्ना की कोतवाली पुलिस ने खुलाषा करते हुये बताया कि रीवा निवासी एक युवक ने 17 अगस्त को बताया था कि वह 6 साथियों के साथ गांधीग्राम के कुछ लोगों से सोना खरीदने के लिए आए थे
पीड़ितो के मुताबिक आरोपियों ने बताया था कि उन्हें कही गड़ा धन मिला है, जिसे बेचना चाहते थे
खजाने में मिले सोने को खरीदने के लिए वे रीवा के सात लोग 14 अगस्त को पन्ना पहुंचे थे
सोना बेचने वाले लोगों के बताए अनुसार वह दोपहर में झारखंड माता मंदिर के रास्ते पर पहुंचे और अपनी गाड़ी सड़क पर खड़ी कर बताए गए स्थान पर पहुंचे तो वहां 8 लोग बैठे थे
बातचीत में उन्होंने अपने अपने नाम बताएं इसके बाद लेन देन की बात सुरू हुई इसी बीच आरोपियों ने हथियार निकाल लिये और एक लाख की नगदी समेत सोने की चैन अंगूठी व मोबाइल लूट लिए थे और मारपीट कर भगा दिया था
पन्ना कोतवाली थाना प्रभारी अरुण सोनी ने बताया कि फरियादियों की सिकायत पर आरोपियों को गिरफतार किया गया है
पकडे गए आरोपियों में विजय सिंह बहेलिया निवासी गांधीग्राम, राकेश पारदी निवासी गांधीग्राम, अनिल बहेलिया निवासी गांधीग्राम को पकड़ा है।
पूछताछ में पकडे गए आरोपियों ने बताया कि वह पांच अन्य आरोपियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …