Breaking News

भूमि सीमांकन के लिये तहसील का चक्कर कटवाने वाले जिले के 21 तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को कलेक्टर ने दिया कारण बताओं नोटिस…

लेकसेवा केन्द्र में आवेदन के बाद भी सीमांकन के लिये कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर है भू स्वामी…
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश सरकार की लोक सेवा योजना के तहत केन्द्रों में हितग्राहियों द्वारा दिए जाने वाले आवेदन के बावजूद लोगों को तहसील कार्यालयों के चक्कर काटने का मजबूर होने पड़ रहा है। इतना ही नहीं आवेदकों द्वारा दिए जाने वाले आवेदनों का समय सीमा में निराकरण भी नहीं किया गया ऐसे में जिले के 21 लापरवाह तहसीदारों व नायब तहसीलदारों को कलेक्टर ने अर्थदण्ड लगाने के लिये कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
दरअसल कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने के दौरान पाया कि लोकसेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत लोक सेवा केन्द्र में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का समय सीमा में निराकरण नहीं किया जा रहा है। उक्त लापरवाही पाए जाने के बाद कलेक्टर ने अर्थदण्ड लगाने के लिये 21 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस दिया है।


इन तहसीलों के अधिकारियों को मिली नोटिस
कलेक्टर ने तहसीलदार गुढ़ के पास भूमि के सीमांकन के 244 आवेदन पत्र का समय सीमा में निराकरण न होने, तहसीलदार मनगवां के न्यायालय में सीमांकन के 21 आवेदनों का निराकरण न करने, तहसीलदार मऊगंज द्वारा सीमांकन के 21 आवेदनों का निराकरण न करने, नायब तहसीलदार वृत सीतापुर द्वारा सीमांकन के 20 और अविवादित नामांतरण के 8 आवेदनों का, नायब तहसीलदार, सूरा वृत द्वारा सीमांकन के 9 और अविवादित नामांतरण का एक, नायब तहसीलदार दुआरी द्वारा सीमांकन के 8 और अविवादित नामांतरण के 7, नायब तहसीलदार चाक द्वारा सीमांकन के दो और अविवादित नामांतरण का एक, नायब तहसीलदार बैकुण्ठपुर द्वारा सीमांकन के दो आवेदनों का, नायब तहसीलदार अतरैला द्वारा सीमांकन के एक प्रकरण का, नायब तहसीलदार गुढ़ द्वारा सीमांकन के एक प्रकरण का समय सीमा के अंदर निराकरण न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया? है।


उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार पहाड़ी द्वारा अविवादित नामांतरण के 19, तहसीलदार हनुमना द्वारा अविवादित नामांतरण के 10, तहसीलदार सेमरिया द्वारा अविवादित नामांतरण के 7, नायब तहसीलदार खटखरी द्वारा अविवादित नामांतरण के 6, नायब तहसीलदार देवतालाब द्वारा अविवादित नामांतरण के 5, नायब तहसीलदार सेमरिया द्वारा अविवादित नामांतरण के 5, नायब तहसीलदार गोविंदगढ़ द्वारा अविवादित नामांतरण के 4, नायब तहसीलदार बनकुइयां द्वारा अविवादित नामांतरण के 4, नायब तहसीलदार लालगांव द्वारा अविवादित नामांतरण के 4, तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान द्वारा अविवादित नामांतरण के एक प्रकरण, नायब तहसीलदार डेल्ही द्वारा अविवादित नामांतरण के एक प्रकरण का समय सीमा में निराकरण न करने पर अर्थदण्ड लगाने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …