Breaking News

भाभी नें नहीं उठाया फोन तो देवर नें जिंदा जलाया : मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग, 30 फीसदी से ज्यादा जली महिला…

सतना जिले के मैहर में हुई घटना, आरोपी देवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज…
तेज खबर 24 सतना।
सतना जिले के मैहर में बेहद सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां एक देवर ने अपनी भाभी को मिट्टी का तेल उड़ेल जिंदा जला दिया। घटना उस वक्त हुई जब आरोपी देवर के फोन लगाने पर भाभी ने उसका फोन रिसीव नहीं किया। इस बात से नाराज देवर ने घर पहुंचते ही भाभी को जिंदा जला दिया और उसकी जान लेने की कोशिश की। आग में झुलसी महिला को गंभीर हालत में मैहर के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इधर मामले में पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके विरुद्ध हत्या के प्रयास की धारा 307 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है घटना मैहर के ग्राम पहाड़ी की है जहां शनिवार को पप्पी चौधरी पति रामू चौधरी उम्र 32 वर्ष नाम की महिला को उसी के तेवर मनीष चौधरी ने मिट्टी का तेल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया।


घटना के संबंध में घायल महिला पप्पी चौधरी नें पुलिस को बताया कि शनिवार की दोपहर आरोपी देवर मनीष ने भाभी को फोन किया था लेकिन पड़ोस में होने के कारण भाभी ने देवर का फोन रिसीव नहीं किया। महज इतनी सी बात पर नाराज देवर ने घर आते ही भाभी पर चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया और घर के भीतर रखें कैरोसिन से भरे केन को भाभी के ऊपर उड़ेल कर उस पर जलती हुई माचिस की तीली फेंक दी। शरीर के ऊपर आग लगते ही महिला चीखने चिल्लाने लगी जिसकी आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग महिला के घर पहुंचे और उसे आग की लपटों में झुलसता देख आग पर काबू पाया।


स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। चिकित्सकों की मानें तो महिला 30 फ़ीसदी से अधिक जली हुई है जिसकी हालत फिलहाल अभी गंभीर है। वहीं पुलिस ने झुलसी हुई महिला के बयान दर्ज किए हैं जिसमें महिला ने आरोपी देवर पर जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में हत्या के प्रयास की धारा 307 का प्रकरण दर्ज कर आरोपी देवर मनीष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे घटना के संबंध में पूंछताछ की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …