मणापुरम गोल्ड लोन के आफिस में हुई घटना, बाइक से पहुंचे थे बदमाश, चेहरे पर नकाब और हाथों में था कट्टा…
तेज खबर 24 कटनी।
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में दिनदहाडे़ डकैती और लूट की बेहद सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। बदमाशों ने कटनी जिले में संचालित मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी कि ऑफिस में धावा बोलते हुए तकरीबन सात करोड़ कीमती 15 किलो सोने की लूट की है। बदमाश चार से पांच की संख्या में थे और उनके चेहरे नकाब से ढ़के थे, वहीं बदमाशों के हाथ में कट्टा था। गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर में घुसते ही बदमाशों ने वहां मौजूद कर्मचारियों को गन पॉइंट में लेकर महज 20 मिनट के भीतर वारदात को अंजाम दे डाला। घटना की सूचना मिलते ही जिलेभय के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और शहर सहित आसपास के क्षेत्र पूरे इलाके में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई।
दरअसल यह घटना शनिवार की सुबह तकरीबन 10 बजकर 25 मिनट पर रंगनाथ थाना क्षेत्र के बरगवां स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर में हुई है। बताया गया कि दफ्तर खुलने के बाद जब कर्मचारी साफ सफाई का काम कर रहे थे तभी 4 से 5 की संख्या में बाइक में सवार नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और अंदर दाखिल होते ही सभी कर्मचारियों को गन पॉइंट में लेकर ग्राहकों द्वारा लोन के लिए जमा गिरवी रखे गए सोने की ज्वेलरी को तिजोरी और डिब्बों से निकालकर अपने बैग में भर लिया और कर्मचारियों को डराते धमकाते हुए बाहर निकल गए। कंपनी के कर्मचारियों की मांने तो बदमाश लगभग 15 किलो सोना सहित दो से ढाई लाख कैश भी लूट ले गए हैं। बदमाशों द्वारा लूटे गए सोने की कीमत तकरीबन 7 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों नें फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से घटना की जानकारी जुटाई और बदमाशों को पकड़ने अलग अलग टीमें रवाना कर दी। पुलिस ने बैंक के अंदर और बाहर सहित आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए बदमाशों को पकड़ने जिलेभर में नाकाबंदी करा दी है। हालांकि पुलिस के हाथ बदमाशों का अब तक कोई ठोस सुराग नहीं लगा है।