Breaking News

पुलिस अधिकारियों में बड़ा फेरबदल : REWA CSP होंगी शिवाली चतुर्वेदी, SDOP समरजीत को विसबल रीवा की कमान…

DSP रैंक के 68 अधिकारियों को व्यापक पैमाने पर किया गया फेरबदल, देर रात जारी हुई लिस्ट…
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के उप पुलिस अधीक्षकों के थोकबंद तबादले कर दिए गए है। शनिवार की रात डीएसपी रैंक के 68 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है।

नए आदेश के मुताबिक रीवा को कुल 3 डीएसपी मिले है, जिनमें सहायक सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल सागर शिवाली चतुर्वेदी को रीवा सीएसपी के रुप में पदस्थ किया गया है तो वहीं उदित मिश्रा को त्योथर एसडीओपी की कमान सौंपी गई है। वहीं एसडीओपी श्योपुर प्रतिभा शर्मा का ट्रांसफर कैंसिलकर वापस उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा रीवा की कमान सौंपी गई है।

इसके अलावा रीवा सीएसपी रहे सच्चितानंद प्रसाद का तबादला सीधी जिले के लिए हुआ है, जिन्हें उप पुलिस अधीक्षक अजाक में पदस्थ किया गया है जबकि त्योंथर एसडीओपी रहे समरजीत सिंह को कार्यवाहक सहायक सेनानी 9 वीं वाहिनी विसबल रीवा की कमान सौंपी गई है। बता दें के यह तबादला प्रक्रिया आगामी विधानसभा चुनाव के हिसाब से की गई है जिसमें गृह मंत्रालय द्वारा एक साथ थोकबंद तबादला सूची जारी की गई है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …