Breaking News

जेल में कैदी को सुविधा मुहैया कराने के नाम पर रिष्वत : 15 हजार की रिष्वत लेते 2 जेल प्रहरी ट्रैप…

जेल में कैदी को सुविधा मुहैया कराने के नाम पर रिष्वत : 15 हजार की रिश्वत लेते 2 जेल प्रहरी ट्रैप…
कैदी को अच्छा खाना, फोन पर बात कराने की सुविधा देने के नाम पर मांगी थी रिश्वत…
तेज खबर 24 श्योपुर
मध्यप्रदेष के श्योपुर जिले में जेल में बंद कैदियों को सुविधा मुहैया कराने के नाम पर रिश्वत लेने वाले दो जेल प्रहरी रंगे हाथ पकड़े गए है। पकड़े गए जेल प्रहरी घर बैठे फोन पर बात कराने, अच्छा खाना देने के साथ ही अन्य सुविधाएं देने के नाम पर परिजनों से 15 हजार की रिश्वत की मांग की थी। गुरुवार को दोनों जेल प्रहरियों को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ ट्रैप कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक श्योपुर जिला जेल में हत्या के आरोप में भिंड निवासी डब्बू षर्मा बंद है। बताया गया कि कुछ दिन पहले जब डब्बू के परिजन उससे मिलने जेल पहुंचे तो यहां जेल प्रहरी बंटी मीणा व बालमुकुंद शर्मा ने डब्बू को जेल में सभी सुविधाएं देने के नाम पर रिश्वत की मांग की। जेल प्रहरियों ने कैदी को अच्छा खाना, घर बैठे परिजनों से फोन पर बात कराना सहित अन्य सुविधाएं देने के लिये 20 हजार की मांग की जिनसे बातचीत में सौदा 15 हजार मे तय हुआ।
मामले में कैदी डब्बू के भतीजे सूरज ने ग्वालियर लोकायुक्त एसपी से शिकायत की जिसके बाद सुनियोजित तरीके से ट्रैप की कार्यवाही करते हुये गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने दोनो जेल प्रहरियों को उनके सरकारी आवास में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

शिकायतकर्ता सूरज ने बताया कि उसके चाचा डब्बू के जेल में जाने के बाद जेल प्रहरी बंटी व बालमुकुंद द्वारा परेशान किया जा रहा था। फरियादी ने बताया कि कभी जेल प्रहरी बदसलूकी करते तो कभी मारपीट करते इसके अलावा उसे तरह तरह से प्रताड़ित कर रहे थे। जेल में मुलाकात के दौरान जब बंद कैदी ने अपने भतीजे को यह बात बताई तो उसने जेल प्रहरियों से बात की जिन्होंने रिश्वत की मांग की थी।
फिलहाल ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने दोनों जेल प्रहरियों को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ टै्रप किया है जिनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियत के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …