Breaking News

वन चौकी में बदमाशों का धावा, 17 बंदूके व कारतूस लूट ले गए बदमाश, चौकीदार से भी की मारपीट…

जंगल में 200 से अधिक अतिक्रमणकारियों जमा रखा है कब्जा, अतिक्रमणकारियों ने ही की वन चौकी में लूट…
तेज खबर 24 बुरहानपुर।
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में सोमवार की रात दर्जनभर से अधिक की संख्या में बदमाशों ने वन चौकी में धावा बोलते हुए 17 बंदूक और कारतूस लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने चौकी में मौजूद 60 वर्षीय चौकीदार के साथ मारपीट की और फिर उसे डराते धमकाते हुए अंदर रखी बंदूकों को साथ ले गए।

घटना सोमवार की रात तकरीबन 9:30 बजे नेपानगर तहसील की नावरा वन रेंज के ग्राम बाकड़ी की है। वन चौकी में लूट करने वाले बदमाशों की संख्या 15 से 20 बताई गई है। मांना जा रहा है कि यह सभी बदमाश जंगल के हीं अतिक्रमण कारी है जिन्होंने जंगल में अपना कब्जा जमा रखा है। सोमवार की रात हुई इस घटना के बाद जिले भर के वन महकमे में हड़कंप मच गया और मंगलवार की सुबह होते ही पूरा वन आमला सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई।

बताया गया कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त वन चौकी 60 वर्षीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी चौकीदार भोला के हवाले थी। यहां भोला अपनी पत्नी के साथ रहता था। भोला ने पुलिस को बताया कि बदमाशों की संख्या काफी ज्यादा थी जिन्हे रोकना मुश्किल था। बदमाशों नें उसके साथ मारपीट की जिसके बाद वहां रखी बंदूक और कारतूस लेकर फरार हो गए।

फिलहाल वन चौकी में हुए इस लूट कांड के बाद जिला प्रशासन एक्शन मूड की तैयारी में है और जंगल में तकरीबन 200 से ज्यादा की संख्या में अतिक्रमण कर बैठे अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल घटना के बाद से इलाके में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है और यहां 800 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और बीएसएफ जवान को तैनात कर दिया गया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …