Breaking News

रीवा की सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हुआ जटिल ऑपरेशन : 60 साल के बुजुर्ग की गर्दन में स्पाइनल का हुआ ऑपरेशन

स्पाइनल के कारण चलने में असमर्थ, हाथों की ताकत कम होने लगी थी, पैर अकड़ जाते थे, ऑपरेशन के बाद दूर हुई समस्यांए
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा की सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग ने अभूतपूर्व उपलब्धि अर्जित करते हुये 60 वर्षीय वृद्ध के गर्दन में स्पाइनल का सफल ऑपरेशन किया है। बुजुर्ग मरीज स्पाइनल के बढ़ते दबाव के कारण चलने में असमर्थ थे, हाथों में ताकत भी कम हो रही थी। कई बार तो पैर अकड़ जाने से वह गिर भी चुके थे।


बताया गया कि ऑपरेशन से पूर्व प्राथमिक जांच रिपोर्ट अनुसार उपचार शुरु करते हुये सबसे पहले मरीज की गर्दन से एक छोटे चीरे से ऑपरेशन कर दबाव हटाया गया और इंप्लांट लगाकर रीढ़ की हड्डी को सुदृढ़ किया। इस सफल ऑपरेशन के बाद अब मरीज रोगमुक्त होकर दोबारा से सामान्य व्यक्ति की तरह अपने कार्य कर सकते है।


ऑपरेशन के सफल कार्य में चिकित्सालय के न्यूरोसर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रंजीत झॉ के नेतृत्व में टीम में शामिल चिकित्सक डॉ. पंकज सिंह चौहान, डॉ. कार्तिकेय शुक्ला, डॉ. ऋषि गर्ग के साथ निश्चेतना विभाग के विभागाध्यक्ष एवं अन्य सहायक चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ ने इमरजेन्सी ऑपरेशन को एक लंबी अवधि में सफलतापूर्वक पूर्ण कर मरीज के जीवन की रक्षा की।

ऑपरेशन पश्चात न्यूरो आई. सी.यू में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ की टीम के अथक प्रयासों से मरीज की हालत में निरंतर सुधार हो रहा है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक डाॅक्टर अक्षय श्रीवास्तव ने न्यूरोसर्जरी विभाग के चिकित्सकों द्वारा किये गये इस जटिल प्रक्रिया के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु शुभकामनायें दी है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …