Breaking News

नाई की दुकान में रिश्वत लेते पकड़ा गया रोजगार सहायक: उपसरपंच से रोजगार सहायक ने मांगी थी 11 हजार की रिश्वत, 7 हजार लेते पकड़ाया…

40 हजार पेमेंट करने रोजगार सहायक ने उपसरपंच से मांगी थी 11 हजार की रिश्वत
तेज खबर 24 मुरैना।
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने रोजगार सहायक को 7 हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में खास बात यह है कि लोकायुक्त ने रोजगार सहायक को नाई की दुकान में पकड़ा है जो बाल की कटिंग कराने पहुंचा था और वही पर फरियादी को रिश्वत की रकम लेकर बुलाया था। दरअसल रोजगार सहायक ने रिश्वत की यह रकम अपनी ही पंचायत के उपसरपंच से मांगी थी जिसने 40 हजार का पेमेंट करने के एवज में 11 हजार की रिश्वत की मांग की थी और आज 7 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया।


कार्यवाही के संबंध में लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल ने जानकारी देते हुये बताया कि फरियादी उपसरपंच खेरली पंचायत तहसील जौरा जिला मुरैना देवेश शर्मा ने लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर में शिकायत दर्ज कराई थी कि खेरली रोजगार सहायक दुर्गेश शर्मा से दो नेपड पीटस के 40 हजार के पैमेंट के लिये बात की थी जिसके बदले में रोजगार सहायक दुर्गेश ने 11 हजार की रिश्वत की मांग की थी। उक्त मामले की शिकायत जांच में सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त की टीम ने सुनियोजित तरीके से कार्यवाही को अंजाम दिया है।


बताया गया कि आरोपी रोजगार सहायक ने फरियादी उपसरपंच को मुरैना कैलारस में नाई की दुकान में रिश्वत लेकर बुलाया था जहां वह बाल कटवाने पहुंचा था। फरियादी ने जैसे ही नाई की दुकान में पहुंचकर रिश्वत के 7 हजार रुपए रोजगार सहायक को दिए तभी वहां पहले से ही घात लगाकर बैठी लोकायुक्त टीम ने रोजगार सहायक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। मामले में लोकायुक्त ने आरोपी रोजगार सहायक के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आंगे की कार्यवाही कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …