स्कूल से घर जाने के लिए निकली थी छात्रा, वापस लौटकर नहीं आई घर, गांव के ही युवक पर लगाया अपहरण का आरोप…
तेज खबर 24 रीवा।
घर से स्कूल जाने के लिए निकली छात्रा को लापता हुए 1 सप्ताह से भी ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन पुलिस अब तक उसका कोई सुराग नहीं जुटा पाई है। स्थानीय पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर बच्ची को जल्द से जल्द तलाश करने की गुहार लगाई है।
मामला रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र का है जहां से कक्षा दसवीं की छात्रा स्कूल जाने के लिए घर से निकली लेकिन वह दोबारा वापस घर लौट कर नहीं आई। परिजनों द्वारा की गई शिकायत के बाद भी जब छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजन परेशान होकर एसपी कार्यालय जा पहुंचे और स्थानीय पुलिस पर मामले में गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप लगाते हुए लापता छात्रा की तलाश करवाने की मांग की।
एसपी कार्यालय पहुंचे छात्रा के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पुत्री कक्षा दसवीं की छात्रा है जो 1 दिसंबर को घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। इसके बाद वह वापस देर शाम तक घर नहीं लौटी। छात्रा के वापस नहीं लौटने के बाद परिजनों ने पता तलाश की और उसके गुमशुदगी की शिकायत सोहागी थाने में दर्ज कराई। पिता का कहना है कि उनकी पुत्री का गांव के युवक द्वारा अपहरण किया गया है जिस के संबंध में पुलिस को भी सूचना दी गई लेकिन पुलिस ने मामले में जरा भी गंभीरता नहीं दिखाई।
उनका कहना है कि संबंधित युवक के कई मोबाइल नंबर तक पुलिस को उपलब्ध कराया गया लेकिन पुलिस ने उसका लोकेशन तक ट्रैस नहीं कराया जिसके कारण उनकी बच्ची का 1 सप्ताह बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। मामले में परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए लापता छात्रा को जल्द से जल्द तलाश करने की मांग की है।