एमपी में जेल प्रहरी के बाद अब जेल का कम्पाउंडर रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार…
पथरी से पीडित बंदी का समय पर इलाज व दवा देने के एवज में मांगी थी रिश्वत…
तेज खबर 24 मंडला।
मध्यप्रदेश में जेल के दो प्रहरियों के बाद लोकायुक्त ने अब जेल के कम्पाउंडर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफतर किया है।
यहां जेल में पदस्थ कम्पाउंडर द्वारा जेल में बंद कैदियों व बंदियों के इलाज करने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही थी।
लोकायुक्त ने कंम्पाउंडर को बंदी के परिजनों से 7 हजार की रिश्वत लेते हुये टैप किया है।
मामला मध्यप्रदेश के मंडला जेल का है।
लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा के मुताबिक मंडला निसी रवीन्द्र पटेल नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि उसके जीजा संजय सिंगौर मंडला जेल में विचाराधीन बंदी है जो पथरी से पीडित है और जेल अस्पताल में ही उनका इलाज चल रहा था।
बताया गया कि जेल का कम्पाउंडर मनोज डोंगरे पथरी का इलाज कराने और समय पर दवा देने के एवज में 7 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा था।
मामले में फरियादी द्वारा की गई शिकायत के बाद जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने टैप की योजना तैयार की और जैसे ही फरियादी ने कम्पाउंडर को रूपए दिए तभी लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा।
कार्यवाही के कम्पाउंडर पैसे फेंककर भागने का भी प्रयास किया जिसे टीम ने पकड लिया।
मामले में लोकायुक्त ने आरोपी काम्पाउंडर के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Check Also
यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…
वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …