रीवा में टू लेन के बाईपास के रोड को फोरलेन सड़क बनाने का कार्य मंजूर, ढेकहा तिराहे में होगा ओव्हरब्रिज का निर्माण
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा और सीधी जिले के बीच स्थित दुर्लभ और दुर्गम सड़क मार्ग में देश की सबसे आकर्षक व चौड़ी एवं प्रदेश की सबसे लंबी टनल का निर्माण करा सुगम और सरल बनाने वाले केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को आयोजित हुये लोकार्पण समारोह के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की है।
लोकार्पण के दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने नवनिर्मित टनल की खासियत बताते हुये कहा कि मोहनिया टनल अदभुत और शानदार है। इसका लोकार्पण करते हुए मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह देश की ऐसी पहली टनल है जिसके ऊपर से नहर एवं सड़क गुजर रही है। टनल बन जाने से मोहनिया घाटी में लगने वाला 40 मिनट का खतरनाक सफर केवल 4 मिनट में पूरा हो रहा है। इस टनल में सीसीटीवी कैमरे, 17 एग्जास्ट फैन, माइक सिस्टम तथा लेन बदलने के लिए सात स्थानों में कट बनाए गए हैं। यह टनल केवल रीवा.सीधी ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरवमयी निर्माण कार्य है।
समारोह में केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने प्रदेश और विन्ध्य क्षेत्र के विकास के लिए अनेक सड़कों के निर्माण की घोषणा की।
जानिए लोकार्पण समारोह के दौरान केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कौन कौन सी घोषणाएं की है…
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा रीवा सीधी मोहनिया टनल के लोकार्पण समारोह में प्रदेश के साथ साथ विंध्य क्षेत्र के लिये कई जिलों के लिये नई सड़कों की घोषणाएं की है।
- सतना.मैहर सड़क का निर्माण शुरू। इसके साथ.साथ सतना से चित्रकूट मार्ग का भी उन्नयन किया जाएगा।
- रीवा जिले में कलवारी से सिरमौर तक 35 किलोमीटर सड़क निर्माण का डीपीआर मंजूर, दिसम्बर 2022 से कार्य होगा शुरू।
- सिरमौर से डभौरा तक 38 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 152 करोड़ रुपए मंजूर।
- सीधी से चितरंगी होकर सिंगरौली तक 112 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 450 करोड़ रुपए मंजूर।
- उमरिया.शहडोल मार्ग में 4 आरोबी तथा दो बाईपास रोडों का निर्माण मंजूर।
- शहडोल से सगरा टोला होकर अमरकंटक तक की सड़क का निर्माण मंजूर, दिसम्बर माह से ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
- मध्यप्रदेश में अटल प्रगति हाइवे का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। इसमें मध्यप्रदेश में 306 किलोमीटर हाइवे का निर्माण किया जाएगा।
- इंदौर से मुम्बई तथा इंदौर से हैदराबाद हाईवे का निर्माण मंजूर किया गया है।
- उज्जैन से गरोठ तक सड़क का निर्माण मंजूर किया गया है।
- सीधी से सिंगरौली हाईवे के निर्माण की सभी बाधाएं दूर कर दी गई हैं। इसका नए सिरे से निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसका निर्माण कार्य दिसम्बर 2023 तक पूरा होगा।
- रीवा में टू लेन के बाईपास के रोड को फोरलेन सड़क बनाने का कार्य मंजूर किया जाता है। इसका निर्माण शीघ्र शुरू होगा।
- बेला से सिलपरा रिंग रोड का काम तेजी से पूरा कराया जाएगा।
- सतना शहर में कृपालपुर से बाईपास तक एनिमेटेड रोड बनाई जाएगी।
- दमोह से नागौद.सिरमौर होते हुए शंकरगढ़ तक सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे प्रयागराज के लिए सीधे मार्ग की सुविधा मिले।
- रीवा शहर में ढेकहा तिराहे में ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
- रीवा.प्रयागराज मार्ग में चाकघाट के बघेड़ी चौराहे में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण मंजूर किया जाता है।
- विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा सीआरएफ मद से प्रस्तावित सभी निर्माण कार्यों को मंजूरी दी जाती है।
- नर्मदा परिक्रमा पथ अमरकंटक से बड़ौदा तक बनाया जाएगा। इसमें से जिस भाग में फोरलेन सड़क नहीं है वहाँ फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
- अमरकंटक से डिंडौरी होकर जबलपुर तक का कार्य 2024 तक पूरा हो जाएगा।
- जबलपुर से बाड़ी बरेली.नसरूल्लागंज होकर इंदौर तक सड़क का निर्माण भी मंजूर किया जाता है।
- पिपराही से जड़कुड़ तक सड़क निर्माण मंजूर किया जाता है।
- रीवा.सीधी सड़क का फोरलेन में उन्नयन होगा।
- मध्यप्रदेश में इस वित्तीय वर्ष में 21 रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण मंजूर किया गया है।