इन्दौर में नेशनल लेवल पर आयोजित ग्रांड ब्यूटी फंक्शन में अवार्ड हासिल कर इंटरनेशल अवार्ड पाने की कर रही तैयारी
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा शहर की मेकअप आर्टिस्ट प्रदेश के महानगरों में अपनी मेहनत और लगन की बदौलत जलवा बिखेरने के बाद अब इंटरनेशनल लेवल पर दुबई में आयोजित होने वाले फंक्शन का हिस्सा बनने जा रही है।
रीवा की बेटी को दुबई में आयोजित होने जा रहे इंटरनेशनल मास्टर क्लास यानी एजुकेशनल टूर का टिकट मिला है। माना जा रहा है कि यह पहला मौका है जब रीवा जैसे शहर की मेकप आर्टिस्ट को इंटरनेशल लेवल के फंक्शन में शामिल किया जा रहा है। फिलहाल इस उपलब्धि पर मेकप आर्टिस्ट सिफू खान के परिवार में खुशी का महौल है।
दरअसल सिफू खान रीवा शहर के घोघर मोहल्ला स्थित रानीगंज निवासी कलीम खान की पुत्री है। सिफू ने दिल्ली में 2 साल का मेकप कोर्स करने के बाद रीवा में एक्ट्रेस सेंटर के साथ सैलून डाला और काम करने के साथ दूसरी लड़कियों को भी सिखाना शुरु किया।
मेकअप आर्टिस्ट सिफू की मांने तो सोशल मीडिया के जरिए उन्हें इन्दौर में आयोजित हुये नेशनल लेवल के अवार्ड शो में हिस्सा लेने का मौका मिला जिसमें उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस ईशा कोपिकर के हाथों बेस्ट ब्यूटी मेकप का अवार्ड मिला और उसी अवार्ड शो में एक्ट्रेस उनके मेकप से इतना खुश हुई कि दुबई में आयोजित होने वाली मास्टर क्लास में हिस्सा लेने के लिये टिकट टू दुबई का आमंत्रण दे दिया।
बता दें कि सिफू खान बतौर मेकप आर्टिस्ट अब दुबई में 19 से 22 दिसम्बर तक होने वाले इंटरनेशल मास्टर क्लास में हिस्सा लेगी जिसमें लंदन मेकअप कालेज के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि सिफू खान रीवा जिले की इकलौती मेकअप आर्टिस्ट है जिन्हें दुबई में आयोजित होने जा रहे इंटरनेशल फंक्शन में हिस्सा लेने का मौका मिला है। मेकप आर्टिस्ट सिफू का कहना है कि वह दुबई में देश प्रदेश और अपने रीवा जिले का नाम रौशन करेंगी।