Breaking News

मजदूरों से भरी ट्रैक्टर टाली पलटी 5 की मौत: मृतको में 2 बच्चे समेत 2 महिलाएं व 1 युवती शामिल, एमपी से महाराष्ट्र गए थे सभी मजदूर

जनप्रतिनिधियों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने व घायलों का समुचित उपचार सहित शवों को ग्रह ग्राम पहुंचाने की मांग
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश से मजदूरी करने के लिये महाराष्ट्र गए मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 बच्चे समेत 2 महिलाएं व 1 युवती शामिल है। हादसा मंगलवार की रात 11.30 बजे महाराष्ट्र के पंढरपुर तहसील में हुआ है। हादसे पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुये सरकार से मुआवजे की मांग सहित शवों को एमपी भिजवाने की मांग की है।


दरअसल महाराष्ट्र में हुये हादसे का शिकार मजदूर मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला अंतर्गत सेंधवा स्थित कोलकी गांव के रहने वाले है। हासिल जानकारी के मुताबिक कोलकी गांव के तकरीबन 50 से 60 लोग मजदूरी के काम से महाराष्ट्र के पंढरपुर व कर्नाटक गए हुये थे। इन मजदूरों को गन्ने की खेत की कटाई का काम मिला था। मंगलवार की रात जब मजदूर काम से वापस अपने रहने के स्थान पर लौट रहे थे तभी रास्ते में टैªक्टर सहित ट्राली अनियंत्रित होकर जा पलटी। अचानक हुये इस हादसे के दौरान ट्रैक्टर ट्राली में सवार 5 लोगों की मौत हो गई जिनमें 2 मासूम बच्चे भी शामिल है।

हादसे में मृतको की पहचान रमता पति नेवल सिंह, प्रिया पिता नेवल सिंह, सुनीता पति राजीराम, अरविंद पिता राजीराम, सुरका पिता वेर सिंह के रुप में की गई है। महाराष्ट्र में हुये इस हादसे की खबर लगते ही मजदूरों के गांव में मातम पसर गया और उनके परिजन अपनों का हाल जानने के लिये परेशान हो उठे जिनमें कुछ तो महाराष्ट्र पहुंच गए है। फिलहाल इस हादसे पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुये सरकार से मृतकों के परिवार के लिये मुआवजे व उनके शवों को पहुंचाने की मांग की है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …