Breaking News

रीवा में 12 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत: कोचिंग जाते वक्त धान से लोड ट्रैक्टर ने कुचला, मौके से चालक हुआ फरार

भाई के साथ कोचिंग जा रहा था छात्र, धान खरीदी केन्द्र जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आया छात्र
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में गुरुवार की सुबह 12 वर्षीय छात्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित टीकर गांव के समीप हुआ है। धान से लोड ट्रैक्टर ने साइकल से कोचिंग जा रहे छात्र को टक्कर मारते हुये कुचल दिया। अचानक हुये इस हादसे में छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया।


जानकारी के मुताबिक गुरुवार की आज सुबह धान से लोड ट्रैक्टर टीकर खरीदी केन्द्र जा रहे थे। ट्रैक्टर जैसे ही टीकर के समीप पहुंचा तभी सायकल से जा रहे छात्र को टक्कर मारते हुये उपर से गुजर गया जिससे छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


घटना के संबंध में मृतक छात्र अम्बुज के पिता राजीव ने बताया कि अम्बुज रोजाना की तरह सुबह 6 बजे टीकर गाव कोचिंग जा रहा था तभी पटहट गाव से टीकर खरीदी केंद्र में ट्रैक्टर धान लोड करके धान की तौल कराने खरीदी केंद्र जा रहे ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये सायकल सवार छात्र को कुचल दिया। अचानक हुये इस हादसे में ट्रैक्टर की चपेट में आए छात्र की मौके ही दर्दनाक मौत हो गई।


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोविंदगढ़ पुलिस ने शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और दुर्घटनाकारित करने वाले ट्रैक्टर को जप्त कर चालक की तलाश कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …