आईजी, डीआईजी सहित कलेक्टर व एसपी पहुंचे मौके पर, जांच के दिए गए निर्देश
18 बच्चे जवा की सिविल अस्पताल में भर्ती, गंभीर रुप से घायल 5 बच्चों को संजय गांधी अस्पताल किया गया रेफर
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में आज घने कोहरे के बीच हुये भीषण सड़क हादसे से कोहराम मच गया है। बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा वाहन कोहरे के चलते यात्री बस से जा टकराया है जिस दौरान स्कूल वाहन में सवार 1 छात्रा की मौत हो गई तो वहीं 35 से ज्यादा बच्चे घायल होना बताए जा रहे है। घायल हुये सभी बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है जहां से गंभीर रुप से घायल हुये बच्चों को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। हादसा आज सुबह तकरीबन 8.30 बजे जिले के पनवार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पटयारी के समीप हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा आसपास के थानों की भी पुलिस मौके पर पहुंची है और राहत व बचाव कार्य किया है। इधर हादसे के बाद रीवा जोन आईजी केपी व्यंकेटश्वर राव, डीआईजी मिथलेश शुक्ला, कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन, एडिशनल एसपी अनिल सोनकर भी घटना स्थल पहुंचे है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना की जानकारी जुटाते हुये घायल बच्चों का हाल जाना है और घटना की जांच कराने के निर्देश दिए है।
बताया जा रहा है कि जिस वाहन से स्कूली बच्चों को ढोया जा रहा था वह कोई स्कूली वाहन नही बल्कि एक लोडर पिकअप वाहन था जो परिवहन विभाग के नियम के विरुद्ध था और उस वाहन में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया गया था। हालाकि हादसे का प्रमुख कारण घना कोहरा बताया जा रहा है जिसके चलते यह भीषण हादसा हुआ है।
पुलिस के मुताबिक घायल हुये बच्चों में 18 बच्चों को जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जबकि 5 बच्चों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया है जिनमें से नाव्या सिंह निवासी रिमारी व दीक्षा सिंह निवासी खाझा की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा लव्य सिंह, कुलदीप सिंह व आरुही अहिरवार का उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि जिन बच्चों को मामूली चोंटे आई है उनका प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पनवार थाना क्षेत्र में संचालित ग्रीन वल्र्ड स्कूल का वाहन रोजाना की तरह बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। स्कूल वाहन जब ग्राम पटियारी के समीप पहुुंचा तभी शुक्ला बंधु ट्रैवल्स की बस से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त इलाके में घना कोहरा छाया हुआ है। दोनों वाहनों के बीच भीषड़ टक्कर में स्कूल वाहन के परखच्चे उड़ गए और वाहन में सवार कई बच्चे नीचे जा गिरे। हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 35 से अधिक बच्चे घायल बताए जा रहे है जिनमें से 18 बच्चों को जवा अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया जा रहा है जबकि 5 गंभीर रुप से घायल बच्चों को रीवा रेफर किया गया है।
फिलहाल जिले का प्रशासनिक व पुलिस अमला मौके पर मौजूद है और अधिकारियों ने इस पूरी घटना की जांच कराने के निर्देश दिए है। पृथम द्रष्टया हादसे में सबसे बड़ी लापरवाही स्कूल प्रबंधन की सामने आई है जिसमें एक लोडर वाहन को स्कूल वाहन बनाकर बच्चों को ढोने का काम कराया जा रहा था जिसमें बच्चों की सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं थे।