रीवा में प्रेमी के घर गई प्रेमिका ने निगला जहर हुई मौत, जानिए क्या है मामला…
प्रेमिका डाल रही थी शादी का दबाव, प्रेमी ने मांगा समय तो प्रेमिका ने उठा लिया आत्मघाती कदम…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में एक प्रेमिका द्वारा अपने प्रेमी के घर पहुंचकर जहर निगलकर सुसाइड किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। यहां दो साल से चल रहे प्रेम प्रसंग के बीच प्रेमिका ने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया लेकिन जब प्रेमी ने शादी के लिये और समय मांगा तो उसने जहर निगल लिया।
घटना शहर के समान थाना क्षेत्र मानस नगर की है जहां किराए के कमरें मे रहने वाले कबड्डी खिलाड़ी के घर गई प्रेमिका ने बाथरुम में जाकर जहर निगल लिया। घटना के बाद प्रेमी युवक युवती को आनन फानन में उपचार के लिये अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उसकी मौत हो गई।
घटना के संबंध में सतना के बेला ग्राम बहेलिया हाल मानस नगर समान निवासी कबड्डी खिलाड़ी विवेक सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि वह शहर में किराए का कमरा लेकर रहता था।
प्रेमी युवक विवेक ने बताया कि शहर के बोदाबाग में रहने वाली युवती से उसका 2 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया गया कि युवती मूलतः देवलौंद के बुढ़वा की रहने वाली है जो रीवा शहर में अकेले ही रहती थी।
युवक और युवती के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के बीच दोनों अक्सर एक दूसरे के कमरे में आते जाते थे। युवक ने बताया कि वह एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे लेकिन अभी उसे शादी के लिये कुछ समय चहिये था। बताया गया कि शनिवार को युवती ने फोन कर प्रेमी युवक को घर बुलाया लेकिन जब वह नहीं पहुंचा तो वह खुद प्रेमी युवक के घर जा पहुंची जहां शादी की बात को लेकर चल रही बातचीत के दौरान प्रेमी ने प्रेमिका से कुछ और समय मांगा इसी बीच प्रेमिका ने बाथरुम में जाकर जहर निगल लिया।
प्रेमिका की हालत को बिगड़ता देख प्रेमी युवक आनन फानन में उसे लेकर संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचा जिसकी मौत हो गई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई है जहां प्रेमी युवक के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
Check Also
यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…
वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …