Breaking News

REWA संभाग के राजनेता, अफसर, इंजीनियर सहित 8 के खिलाफ FIR दर्ज, आय से अधिक संपत्ति की शुरू की जांच…

लोकायुक्त की रीवा इकाई नें दर्ज की एफआईआर, सभी की तैयार की गई कुंडली…
तेज खबर 24 रीवा।
मध्य प्रदेश के रीवा संभाग में लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वालों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त की रीवा इकाई ने संभाग के राजनेता से लेकर पुलिस अफसर, बैंक अधिकारी, इंजीनियर, पंचायत सचिव और जीआरएस के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। सूत्रों का कहना है कि लोकायुक्त ने शिकायत के आधार पर सभी के संपत्तियों की जानकारी एकत्रित कर ली है और जल्द ही आने वाले दिनों में उनकी गिरफ्तारी के साथ-साथ उनका अकाउंट फ्रीज करने सहित संपत्ति अटैच करने की कार्यवाही की जा सकती है। बताया जा रहा है कि जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमें रीवा संभाग के तत्कालीन महापौर सहित एएसपी और डीएसपी सहित कुल 8 लोग शामिल है।


करवाई के संबंध में रीवा लोकायुक्त इकाई के एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश लोकायुक्त के निर्देश पर पूर्व के 8 प्रकरणो में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। यह कार्रवाई 21 दिसंबर को की गई है। जिसमें सभी 8 लोगों के विरुद्ध धारा 13 ए 13 बी भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की कार्रवाई की जाएगी और उनके द्वारा अर्जित की गई आय से अधिक संपत्ति की जांच की जाएगी।

इनके खिलाफ दर्ज की गई FIR
आय से अधिक संपत्ति के मामले में मध्य प्रदेश लोकायुक्त के निर्देश पर रीवा लोकायुक्त की विशेष इकाई ने जिन 8 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है उनमें नगर पालिक निगम सिंगरौली के तत्कालीन महापौर प्रेमवती खैरवार, सीधी जिले के जनपद पंचायत देवसर अंतर्गत ग्राम पंचायत उज्जैनी के सचिव अशोक कुमार गुप्ता, राकेश कुमार जैन सहायक इंजीनियर नगर पालिक निगम सिंगरौली, नरेश सिंह चौहान आरक्षक थाना कोतवाली जिला सीधी हाल सहायक उपनिरीक्षक मऊगंज जिला रीवा, मोतीलाल कुशवाहा शाखा प्रबंधक बैंक मुख्यालय क्षेत्रीय शाखा मड़वास जिला सहकारी बैंक मर्यादित जिला सीधी, मोहित तिवारी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत खोचीपुर विकाशखंड सिहावल जिला सीधी, रामखेलावन शुक्ला तत्कालीन उप पुलिस अधीक्षक सीआईडी भोपाल हाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संभाग जबलपुर, श्रीनाथ सिंह बघेल तत्कालीन उप पुलिस अधीक्षक हरिजन कल्याण जिला सतना हाल सेवानिवृत्त शामिल है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …