Breaking News

खांसी की नशीली सीरप की तस्करी: रीवा पुलिस ने पकड़ी 4 लाख की नशीली कफ सीरप, यूपी से लाई जा रही थी खेप…

पुलिस की घेराबंदी देख वाहन छोड़ फरार हुये तस्कर, वाहन में लोड मिली 14 पेटी नशीली कफ सीरप
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस ने एक बार फिर नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। यूपी की सीमा पर पैनी नजर रखने वाली चाकघाट पुलिस ने यूपी की ओर से रीवा लाई जा रही नशे की बड़ी खेप को पकड़ा। हांलाकि पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान तस्कर एक बार फिर पुलिस के हाथ नहीं लगे लेकिन नशे की खेप से लोड वाहन को पुलिस ने जप्त कर लिया है।
वाहन की तलाशी में पुलिस को 4 लाख से अधिक कीमती 14 पेटियों में 16 सौ 80 शीशी नशीली कफ सीरप मिली है, पुलिस ने फिलहाल मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है और तस्करों के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।


दरअसल यह कार्यवाही एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर त्योथर एसडीओपी समरजीत सिंह के मार्गदर्शन में चाकघाट थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने की है। थाना प्रभारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियांे को मिली सूचना के बाद यूपी से रीवा आने वाली मार्ग में घेराबंदी कर सफेद रंग की बोलेरो जीप को पकड़ा गया है।

कार्यवाही के दौरान तस्कर पुलिस की घेराबंदी देख वाहन छोड़ मौके से फरार हो गए। मौके पर ही वाहन की ली गई तलाशी के दौरान बोलेरो जीप में 14 पेटी नशीली कफ सीरप लोड मिली है जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख आंकी जा रही है। हांलाकि नशीले कफ सीरप की तस्करी में कौन लोग शामिल थे यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस द्वारा जप्त किये गए वाहन नम्बर के आधार पर वाहन मालिक सहित तस्करों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है जिसके बाद ही आंगे की कार्यवाही की जा सकेगी।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …