Breaking News

REWA पुलिस के लिये चैलेंज बन चुका था चेन स्नेचर गिरोह, 4 माह में की 15 वारदातें, जानिए एसपी ने कैसे किया गैंग को बेनकाब…

सतना का शातिर अपराधी चोरों को गैंग में शामिल कर रीवा में कराता चेन स्नेचिंग की वारदातें…

गैंग में शामिल 6 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बाइक से वारदात को अजाम देता था गिरोह…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस की नाक में दम कर चुके चेन स्नेचरों की गैंग आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गई। यह गैंग शहर के चैक चैराहों के साथ पास कालोनियों की गलियों से गुजरने वाली महिलाओं को चेन स्नेचिंग का शिकार बना रही थी। शहर के भीतर एक के बाद एक हो रही वारदातों के बाद भी पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं जुटा पा रही थी ऐसे में बदमाशों को पकड़ने के लिये एसपी ने इसे चैलेंज के रुप में लिया और चार थानों की पुलिस की एक टीम बनाकर गैंग को पकड़ने के लिये निर्देश दिए जिसके बाद पुलिस ने गैंग के कुल 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से 4 तोला सोना सहित वारदात में प्रयुक्त की जाने वाली चोरी की बाइकें भी बरामद की गई है।


दरअसल यह खुलाशा रविवार को रीवा एसपी नवनीत भसीन ने पुलिस कंट्रोल रुम में किया है। एसपी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के अलग अलग थाना क्षे़त्रों में दर्जनभर से अधिक चेन स्नेंिचंग की वारदातें हुई लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग रहा था ऐसे में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की धड़पकड़़ के लिये विशेष टीम गठित कर सीसी टीबी फुटेज खंगाले गए और बदमाशों के हुलिये के आधार पर शहर में बिना नंबर की बाइक से घंूम रहे राहुल उर्फ करन चैरसिया व अभिषेक मिश्रा को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। संदेहियों से जब पूंछताछ की गई तो उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि शहर के भीतर हुई कुल 15 वारदातों को कबूल किया।


एसपी के मुताबिक गैंग ने शहर के समान, विश्ववि़़द्यालय, अमहिया और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चार माह के भीतर दर्जनभर से अधिक वारदातों को अंजाम दिया था। लेकिन गैंग के सभी सदस्य सतना के थे जो वारदात के बाद वापस लौट जाते और इसी के चलते उनका पता नहीं चल पा रहा था। पुलिस ने फिलहाल पकडे़ गए संदेहियों की निशानदेही पर गैंग के अन्य सदस्यों को सतना के अलग अलग ठिकानों में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें राहुल उर्फ करन निवासी शेरगंज कहार मोहल्ला जैतवार सतना, रामकिशोर उर्फ सोनू निवासी पुरवा देवेन्द्रनगर पन्ना हाल टिकुरिया टोला कोलगवां, अभिषेक मिश्रा निवासी विजयपुर धारकुंडी हाल सिविल लाइन सतना, राजकिशोर केवट उर्फ राहुल निवासी खमरिया जैतवारा सतना, शौर्या उर्फ भोंदू निवासी भटवा जसौ हाल उमरी मोड़ सिविल लाइन सतना और करन यादव निवासी हाटी कूची सिविल लाइन सतना शामिल है।

बताया गया कि यह पूरी गैंग सतना में ही एक जगह पर जमा होती और वारदात को अंजाम देने के इरादे से रीवा पहुंचती थी। रीवा शहर पहुंचने के बाद गैंग के 3 सदस्य पुलिस पर नजर रखते हुये रैकी करते थे जबकि अन्य सदस्य मौका पाते ही वारदात को अंजाम देते और वापस सतना लौट जाते थे।


पुलिस के मुताबिक गैंग का सरगना रामकिशोर उर्फ सोनू त्रिपाठी है जो सतना शहर का शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ सतना के कोलगवां और सिविल लाइन थाने में कई अपराध दर्ज है जो चोरों की गैंग बनाकर रीवा में चेन स्नेचिंग कराता था। यह आरोपी पहले बाइक चोरी करते थे और फिर उसी चोरी की बाइक से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते थे।


पुलिस ने फिलहाल इस गैंग के पकड़े जाने के बाद 15 वारदातों का खुलाशा किया है जिसमें सबसे ज्यादा 8 वारदाते समान थाना क्षेत्र की है जबकि विश्वविद्यालय की 5, अमहिया थाने की 1 और सिविल लाइन की 1 घटना शामिल है।
बदमाशों की गैंग के इस पूरे खुलाशे में रीवा सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता, विश्वविद्यालय थाना प्रभारी विद्यावारिद तिवारी, अमहिया थाना प्रभारी दीपक तिवारी, सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा, सायबर सेल प्रभारी वीरेन्द्र पटेल सहित सहायक उपनिरीक्षक संग्राम सिंह, गौरव मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, प्रधान आरक्षक मनीष सिंह, केके नामदेव, शिवाजीत, हफीजुर्रहमान, आरक्षक दीपक पाण्डेय, शरद सिंह, प्यूष, अरुण चैबे, सैनिक पारसनाथ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और एसपी ने पूरी टीम को पुरष्कृत करने की घोषणा की है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …