Breaking News

PM मोदी से मिले CM शिवराज: मध्यप्रदेश में नए साल में होने वाले बड़ें इवेंट्स का दिया न्योता, 1 घंटे तक चली चर्चा

प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करने आएंगे प्रधानमंत्री, 80 देशों के प्रवासी भारतीय मध्यप्रदेश में आयोजित सम्मेलन में होंगे शामिल…
तेज खबर 24 मध्यप्रदेश।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आज दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की है। प्रधानमंत्री के साथ सीएम शिवराज की तकरीबन 1 घंटे तक चर्चा चली जिस दौरान सीएम ने पीएम को नए वर्ष में मध्यप्रदेश में होने वाले बड़े इवंेट्स का न्योता देने के साथ साथ प्रदेश के विकाश के साथ चल रही योजनाओं के संबंध में भी चर्चा की। जनवरी माह की 8, 9, और 10 तारीख को इन्दौर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स में वर्चुअली जुड़कर मार्गदर्शन देने के लिये सीएम ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है।

दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सीएम शिवराज ने मीडिया को बताया कि आज देश का कुशल और सफल प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री जी से सौजन्य भेंट हुई जिस दौरान उनका मर्गदर्शन प्राप्त किया गया है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात को लेकर बताया कि मप्र में 8 9 और 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन होने वाला है। दुनिया भर के 80 देशों से प्रवासी भारतीय मप्र आएंगे। मप्र की परंपराओं के अनुरुप उनके स्वागत की तैयारी चल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करने आएंगे।


इसके अलावा मप्र में 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है। दोनों कार्यक्रम में गुआना और सूरीनाम के राष्ट्रपति पधार रहे हैं। कई देशों के मंत्री डेलीगेशन लेकर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन करने का प्रधानमंत्री जी से अनुरोध किया गया है। वहीं इंदौर में ही आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे।
बताया गया कि अगले महीने जनवरी में इंदौर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस, g-20 समिट, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजनों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तैयारियों से संबंधित जानकारी दी है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …