आम आदमी पार्टी का हाथ थामने वालों में चुरहट के कई बड़े चेहरे भी शामिल
तेज खबर 24 सीधी।
मध्य प्रदेश की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां के शुरू होने से पहले ही सियासत गर्म आ चुकी है। प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल भले ही अभी नहीं बजा लेकिन विंध्य की चुरहट विधानसभा सीट ने अभी से राजनीति के गलियारे में हलचल मचाना शुरू कर दिया है।
दरअसल चुरहट विधानसभा की सीट मध्य प्रदेश का केंद्र बिंदु होती है क्योंकि यहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष हैं जो पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के बेटे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह को हराने वाले स्वर्गीय चंद्र प्रसाद तिवारी के पोते सरतेंदु तिवारी है जो वर्तमान में भाजपा से चुरहट विधायक हैं । अब तक इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही टक्कर देखने को मिलती थी लेकिन अब यह सीट त्रिकोणीय होती नजर आ रही है। क्योंकि भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा के बेटे अनिल मिश्रा ने आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के हाथों आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है, जिसके बाद अब चुरहट की राजनीति साफ तौर पर त्रिकोणीय होती नजर आने लगी है।
दरअसल भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा के बेटे अनिल मिश्रा आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर सार्वजनिक की है। उन्होंने सदस्यता लेते वक्त की कुछ तस्वीरें पोस्ट कर अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने की जानकारी दी है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने में चुरहट के सिर्फ एक बड़े चेहरे का नाम ही नहीं बल्कि कई अन्य बड़े चेहरे भी शामिल हैं जिनमें पूर्व सांसद के बेटे अनिल मिश्रा के साथ साथ नीरज पांडे कन्धवार भाजपा के पूर्व महामंत्री, मोतीलाल पटेल जी वरिगवा, विकाश शुक्ला कोस्टा, शिव प्रसाद यादव खड्डी, तेज बहादुर सिंह मझिगवां, राम प्रकाश साहू खड्डी, नीरज पटेल झांझ,शुभकरण पटेल नकबेल, नागेंद्र मिश्र मिसिरगवा शामिल है।