Breaking News

रीवा : संपत्ति के विवाद में दुश्मन बन बैठे बाप बेटे, खूनीसंघर्ष में परिवार के 4 लोग घायल…

रीवा : संपत्ति के विवाद में दुश्मन बन बैठे बाप बेटे, खूनीसंघर्ष में परिवार के 4 लोग घायल…
पुस्तैनी जमीन पर हिस्सा मांगने गए 1 पुत्र व उसके परिवार पर परिजनों ने किया हमला…
तेज खबर 24 रीवा।

अपनी पुश्तैनी जमीन पर हिस्सा मांगने गए 1 पुत्र व उसके परिवार पर पिता ने अपने अन्य पुत्रों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया
प्रिजनों द्वारा किये गए हमले में पुऋ सहित परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनका उपचार संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा है।
दरअसल यह पूरी घटना गढ़ थाना क्षेत्र के पौड़ी गांव की बताई जा रही है

अस्पताल में भर्ती घायल दिलीप कुशवाहा ने बताया कि उसके पिता वंश गोपाल बीते 40 वर्षों से अपने परिवार के साथ बाहर रह रहे थे।

कोरोना काल के कारण वह अपने पुश्तैनी गांव पौड़ी में आशियाना ढूंढने आए थे जहां वंश गोपाल के पिता अपने अन्य पुत्रों के साथ मिलकर दिलीप कुशवाहा सहित उसके पिता वंश गोपाल कुशवाहा उसकी पत्नी एवं 1 साल के बच्चे के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया

इस पूरी घटना को लेकर पीड़ित के द्वारा यह भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि उसके दादा एवं चाचा स्थानीय होने की वजह से पुलिस पर दबाव बना रहे हैं
हालांकि इस पूरी घटना की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराई गई है

इस घटना में एक ही परिवार के घायल हुये चार लोग पिता पुत्र एवं बहू सहित 1 साल का बच्चा संजय गांधी अस्पताल में भर्ती है

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …