Breaking News

प्रताड़ित पति नें काटी हाथ की नश : पत्नी के झगड़े और आए दिन मायके जाने से परेशान था पति

पत्नी को बुलाने ससुराल गए पति को ससुरालजनों नें किया बेज्जत, बुलाने पर भी नहीं आ रही थी पत्नी
तेजखबर 24 अनूपपुर।
पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक पति द्वारा हाथ की नस काट कर सुसाइड के प्रयास का मामला सामने आया है। घायल की मांने तो वह अपनी पत्नी से प्रताड़ित था जिसके चलते उसने सुसाइड करने के इरादे से हाथ की नस काट ली, फिलहाल घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मामला अनूपपुर जिले के मेडियारास का है। जहां रहने वाले मोहम्मद सुल्तान नाम के शख्स ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड करने के इरादे से हाथ की नस काट ली।

घायल मोहम्मद सुल्तान की माने तो वह पेशे से मजदूर है। जो कि गांव से दूर अनूपपुर कस्बे में रह कर एक दुकान में काम करता है और घर खर्च के लिए पत्नी को पैसे भेजता रहता है। बावजूद इसके पत्नी उसका कहना नहीं मानती है और उसके घर जाने पर वाद विवाद करती है। पत्नी का बार-बार मायके जाना पति को मंजूर नहीं था और इसी के चलते दोनों के बीच अक्सर विवाद स्थिति बनी रहती थी।


बताया गया कि हाल ही में पत्नी झगड़ा करने के बाद अपने मायके चली गई थी और जब वह उसे लेने पहुंचा तो ससुरालजनों ने उसे बेइज्जत कर वापस लौटा दिया फिर भी वह पत्नी को वापस अपने घर बुलाना चाहता था, लेकिन पत्नी उसकी बात मानने को तैयार नहीं थी। लाख समझाइस के बाद भी जब पत्नी नहीं मानी तो पति ने तंग आकर सुसाइड करने के इरादे से हाथ की नस को ब्लेड से काट लिया। फ़िलहाल घायल को अस्पताल में दाखिल कराया गया है जिसके बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …