Breaking News

एक साथ 19 लोगों को हुई सजा : आरोपियों नें पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों पर बोला था हमला…

अपर सत्र न्यायालय नें सुनाया फैसला, आरोपियों को 3 वर्ष की कारावास और 2 हजार के अर्थदंड की दी सजा
तेजखबर 24 शहडोल न्यूज़।
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में अपर सत्र न्यायालय ने एक साथ 19 आरोपियों को सजा सुनाई है। न्यायालय ने इन सभी 19 आरोपियों को 3 वर्ष की कारावास और 2 हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई है। मामले में शासन की ओर से उक्त प्रकरण में अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी आरके चतुर्वेदी ने पैरवी की है। जिनके द्वारा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए गए साथियों और तर्कों से सहमत होकर अपर सत्र न्यायालय ब्यौहारी ने सभी आरोपियों को दोषी पाते हुए सजा से दंडित किया है। बताया गया कि इन सभी आरोपियों पर एक मामले में जांच करने के लिए गए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मारपीट किए जाने का आरोप था।


दरअसल मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी का है, जहां रामनाथ पटेल निवासी नगनौड़ी की मौत के मामले में जांच करने गई पुलिस को घेर लिया गया था। उक्त घटना के दौरान आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंची एसडीओपी पिंकी जीवनानी के साथ आक्रोशित लोगों ने ना सिर्फ अभद्रता की बल्कि पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ लाठी और पत्थर से मारपीट की थी। ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले में ब्यौहारी के थाना प्रभारी सहित एसडीओपी व अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को गंभीर चोट आई थी। मामले की चल रही सुनवाई के दौरान न्यायालय ने गुरुवार को आरोपी बनाए गए 19 लोगों को 3 वर्ष का सश्रम कारावास सहित 2 हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया है।

इन्हें सुनाई गयी सजा
श्रीनिवास पटेल पिता जुगुल किशोर उम्र 72 वर्ष, मायाराम पटेल पिता छुटकुनूकु पटेल उम्र 78 वर्ष, सुरेंद्र पटेल पिता रामदयाल पटेल उम्र 39 वर्ष सभी निवासी ग्राम उकसा थाना ब्यौहारी,बलदेव पटेल पिता रामअवतार पटेल उम्र 46 वर्ष, जगन्नाथ पटेल पिता हीरालाल पटेल उम्र 50 वर्ष, रामनिरंजन पिता रामनाथ पटेल उम्र 27 वर्ष, राम सजीवन पटेल पिता रामस्वरित पटेल उम्र 51 वर्ष, श्याम सरोज पटेल पिता बिहारी पटेल उम्र 52 वर्ष, द्वारिका पटेल पिता गंगू पटेल उम्र 57 वर्ष, रमेश पटेल पिता प्रधान पटेल उम्र 32 वर्ष, रामअभिलाल पटेल पिता गुजरात पटेल उम्र 36 वर्ष, विजय पटेल पिता दशरथ पटेल उम्र 35 वर्ष, कृष्ण कुमार पटेल पिता राजू पटेल उम्र 45 वर्ष, गुजरात पटेल पिता चिंतामणि पटेल उम्र 58 वर्ष, राजेश पटेल पिता रामू उर्फ जगवा पटेल उम्र 27 वर्ष, रामरूची पटेल पिता परागू पटेल उम्र 47 वर्ष, महंत राम उर्फ महंता उर्फ रामनिवास पटेल पिता भोल्ला पटेल उम्र 45 वर्ष, राम कुमार कोल पिता बिटानी प्रसाद उम्र 37 वर्ष, राम विमल पटेल पिता राम सोरित पटेल उम्र 42 वर्ष सभी निवासी ग्राम नगनौड़ी।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …