Breaking News

रीवा का दूसरा बाबा कांड: दीक्षा देने आए बिहार के कथावाचक बाबा ने शिष्य की नाबालिग पुत्री का अपहरण कर किया दुष्कर्म…

रीवा से अप्रहत लड़की को गुजरात के सूरत में छिपाकर यूपी के बनारस में बदल रहा था भेष, पुलिस ने किया गिरफ्तार…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक बार फिर धर्म के नाम पर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले एक और ढोंगी बाबा का कारनामा उजागर हुआ है। लोगों को कथा वाचक के रुप में आध्यात्मिक और धार्मिक उपदेश देने वाला बाबा अपने ही एक शिष्य की नाबालिग पुत्री का ना सिर्फ अपहरण कर उसे अपने साथ ले गया बल्कि बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया है।

आरोपी बाबा ने इस घटना को अंजाम देने के बाद अध्यात्म की दुनिया छोड़कर ग्रहस्थ जीवन जीने की तैयारी भी शुरु कर दी थी जिसने अपनी दाढ़ी मुड़वा दी और बाल कटवा दिए लेकिन बाबा का यह ढोंग पुलिस के सामने नहीं चला जिसे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है और अप्रहत बच्ची को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

दरअसल यह बेहद ही चैका देने वाला मामला रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र का है। जहां बिहार का कथित कथावाचक बाबा अपने एक शिष्य को दीक्षा देने उसके घर में जजमान बनकर आया और शिष्य की ही नाबालिग बेटी को अगवा कर अपने साथ ले गया। मामले में लड़की के परिजनों द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी बाबा को यूपी के बनारस से गिरफ्तार कर लिया जबकि अप्रहत बालिका को आरोपी बाबा की निशानदेही पर गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया है।

जानिए कौन है आरोपी बाबा…
पुलिस सूत्रों की मांने तो बिहार निवासी कृष्णा तिवारी उर्फ फलाहारी बाबा जिसकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है वह कथावाचक है। बताया जाता है कि बाबा ने बिहार के अलावा यूपी के बनारस और गुजरात के सूरत में अपना निवास बना रखा था। बाबा ने बिहार के साथ साथ उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और गुजरात सहित कई अन्य प्रदेशों में भी अपने भक्त बना रखे थे जहां वह अक्सर भक्तों के बुलावे पर जाया करता था।


रीवा में शिष्य को देने आया था दीक्षा
सूत्रों की मांने तो यह कथित बाबा 3 दिसम्बर को रीवा के जवा थाना क्षेत्र में अपने एक शिष्य के घर आया था। बाबा को अपने शिष्य को दीक्षा यानी गुरुमंत्र देना था। यहां बाबा के स्वागत में शिष्य का पूरा परिवार लगा था ऐसे में बाबा 16 साल की नाबालिग लड़की पर बुरी नजर रखते हुये उसे रातों रात अगवा कर अपने साथ ले गया जहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया है।

सूरत में छिपाकर रखा था लड़की
पुलिस सूत्रों की मांने तो आरोपी बाबा ने रीवा के जवा से शिष्य की नाबालिग लड़की को अगवा करने के बाद उसे अपने सूरत स्थित निवास पर ले गया। यहां आरोपी ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया और लड़की को सूरत में ही छोड़कर यूपी के बनारस भाग खड़ा हुआ। आरोपी बाबा इस घटना के बाद आध्यात्म की दुनिया को छोड़कर ग्रहस्थ जीवन बिताने के लिये बनारस पहुंचा यहां उसने दाढ़ी तक मुड़वा दी और बाल भी कटवा दिए और अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रहा था।


अपहरण व दुष्कर्म के आरोप में गया जेल
अप्रहत लड़की के परिजनों की शिकायत पर तलाश में जुटी रीवा पुलिस ने आरोपी बाबा को बनारस से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाबा की ही निशानदेही पर अप्रहत बच्ची को गुजरात के सूरत से बरामद किया और बाबा के विरुद्ध पास्को एक्ट सहित अपहरण व दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।


रीवा का दूसरा कांड
बता दें कि रीवा जिले का यह दूसरा मामला है जब कथित बाबा ने लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। इसके पूर्व में भी महंत सीताराम दास नाम के बाबा ने रीवा के बहुचर्चित राजनिवास कांड को अंजाम दिया था जो अभी भी सलाखों के पीछे है और अब एक और बाबा सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …