फरार भाजपा नेता की गिरफतारी के लिये लगाए गए पोस्टर, ईनाम भी घोषित…
तेज खबर 24 मध्यप्रदेश।
सागर जिले में हत्या के आरोपी बीजेपी नेता का होटल को डायनामाइट की मदद से ब्लास्ट कर जमींदोज कर दिया गया है। 4 मंजिला इस होटल को ढहाने के लिये 60 डाइनामाइट लगाकर ब्लास्ट किया गया है। होटल ढहाने के लिए प्रशासन की टीम साढ़े 13 घंटे से प्लानिंग कर रही थी, जिसे मंगलवार रात करीब 7.30 बजे अंजाम दिया गया।
दरअसल सागर के मकरोनिया में चुनावी रंजिश में एक युवक की जीप से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि मिश्रीचंद गुप्ता समेत तीन आरोपी फरार हैं। हत्या की इस वारदात में नाम आने के बाद आरोपी भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता को पार्टी ने निष्कासित कर दिया था।
7 सेकेंड में जमीदोज हो गई 4 माले की बिल्डिंग
4 मंजिला होटल को 60 डायनामाइट लगाकर ढहाया गया है। 7 सेकंड में पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई। आसपास धूल का गुबार छा गया।आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता और उसके परिवार की होटल जयराम पैलेस मकरोनिया चौराहे के पास स्थित है। चार मंजिला होटल का निर्माण अवैध बताया गया है। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मंगलवार को होटल तोड़ने की कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरान कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी तरुण नायक, एसडीएम, तहसीलदार ने निरीक्षण किया। उन्होंने होटल के आसपास के लोगों को हटवाया। साथ ही होटल तोड़ने की कार्रवाई शुरू कराई गई। इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा।
चुनावी रंजिश में हुई हत्या
सागर में भाजपा नेता और उनके भाई.भतीजों पर चुनावी रंजिश में महिला पार्षद के भतीजे की थार जीप से कुचलकर हत्या करने का आरोप है। मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। इनमें से 5 आरोपी वकीलचंद गुप्ता, लवी गुप्ता, लकी गुप्ता, हनी गुप्ता और आशीष मालवीय गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं, भाजपा से निष्कासित आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता फरार हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने उनके पोस्टर चस्पा कराए हैं। सूचना देने और गिरफ्तार कराने वाले को एक.एक हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।