Breaking News

रीवा सतना रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश: रात में खेत जाने के लिये निकला था युवक, सुबह लाश मिलने से मचा हड़कंप

रीवा के नौबस्ता पुलिस चैकी क्षेत्र छिजवार गांव की घटना, पुलिस कर रही मामले की जांच
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा और सतना के रेलवे ट्रैक में आज सुबह युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मृत हालत में मिला युवक रात को घर से खेत जाने के लिये निकला था जो रातभर घर वापस नहीं लौटा और आज सुबह उसकी लाश रेलवे ट्रैक में पड़ी मिली है। युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।


दरअसल युवक की लाश मिलने का यह मामला शहर से सटे नौबस्ता पुलिस चैकी क्षेत्र ग्राम छिजवार का है जहां से निकलने वाली रेल लाइन पर आज सुबह युवक का शव देखा गया है। मृतक की पहचान छिजवार जेपी नगर निवासी सुरेन्द्र सिंह के रुप में की गई है। बताया गया कि सुरेंद्र सिंह बुधवार की रात तकरीबन 9 बजे घर से खेत की ओर निकला था। परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र खेत में पहुंचकर मवेशियों को भगाया और उसके बाद वापस घर के लिए लौटा लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। आज सुबह जब उसके संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिली तो परिजन उसकी तलाश में निकल पड़े।

आसपास के इलाके में युवक की तलाश करने के बाद जब परिजन रेलवे ट्रैक पर पहुंचे तो वहां बीच रेलवे ट्रैक पर सुरेंद्र का शव पाया गया है जिसकी सूचना तत्काल परिजनों द्वारा नौबस्ता चैकी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे नौबस्ता चौकी प्रभारी मनोज गौतम ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। युवक खेत से रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई इस संबंध में पुलिस फिलहाल जांच कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …