Breaking News

रीवा में सुपारी किलिंग : नाबालिगों की गैंग ने की थी प्रापर्टी डीलर की हत्या, 6 गिरफ्तार मुख्य अरोपी फरार…

रीवा में सुपारी किलिंग : नाबालिगों की गैंग ने की थी प्रापर्टी डीलर की हत्या, 6 गिरफ्तार मुख्य अरोपी फरार…
रहस्य बना हत्या कारण, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही खुलेगा प्रापर्टी डीलर की हत्या का राज…
तेज खबर 24 रीवा।
शहर के अमहिया थाना क्षेत्र में हुई प्रापर्टी डीलर की हत्या का पुलिस ने खुलाशा कर दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल 6 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने प्रापर्टी डीलर की हत्या करना बताया है।
पुलिस ने अपने इस खुलाशे में हत्या की वारदात को सुपारी किलिंग बताया है जिसमें प्रापर्टी डीलर की हत्या सुपारी देकर कराई गई थी। पकडे़ गए नाबालिगों को सुपारी किलर ने प्रापर्टी डीलर के हत्या की जिम्मेदारी सौंपी थी लेकिन पुलिस के हाथ अब तक ना तो सुपारी लेने वाला हाथ लगा है और ना ही हत्या की सुपारी देने वाला, ऐसे में प्रापर्टी डीलर की हत्या करने वालों की गिरफ्तारी के बाद भी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस ने फरार आरोपियों के नामों का खुलाशा ना करते हुये वारदात का खुलाशा कर दिया है।
अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि 14 अगस्त की रात प्रापर्टी डीलर रोहिणी पटेल की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी।
मामले में पुलिस ने पतासाजी करते हुये वारदात में शामिल संदिग्धों की धड़पकड़कर पूछतांछ शुरु की जिसमें 6 नाबालिगों ने वारदात को अंजाम देना बताया है।
पुलिस के मुताबिक हत्या में शामिल अब तक कुल 6 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि हत्या का मुख्य मास्टरमाइंड सहित अन्य फरार बताए गए है।
बता दें कि पुलिस ने जिन 6 नाबालिगों को पकड़ा है उन्हें एक सुपारी किलर ने इस काम को अंजाम देने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल सुपारी किलर व सुपारी देने वाले सहित अन्य की गिरफ्तारी अभी शेष है जिनकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने नाबालिगों की गैंग को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त वाहन भी बरामद कर लिये है जबकि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …