सायरन लगाकर कार से तफरी कर रहा था बीजेपी नेता का भाई, एसआई नें रोका तो कार में डालकर ले गया साथ
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के सागर जिले में भाजपा नेता के भाई ने हिमाकत की हद पार करते हुये कानून को ना सिर्फ हाथ में लेकर नियमों का उल्लंघन किया बल्कि कानून के रखवाले का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की और गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
भाजपा नेता के भाई ने यह हिमाकत तब दिखाई जब कार में नियमविरुद्ध तरीके से सायरन बजाते हुये घूम रहे कार चालक को एएसआई ने कार के साथ पकड़ लिया। एएसआई का कार को रोकना बीजेपी नेता के भाई को इतना नागवार गुजरा कि उसने धक्का देकर एएसआई को कार में भर लिया और रास्ते में चलती हुई कार के भीतर उनके साथ ना सिर्फ अभद्रता की बल्कि मारपीट करते हुये दस की दस गोलियां डाल देने की धमकी दे डाली। इस घटना की खबर लगते ही जिलेभर के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और स्थानीय पुलिस ने कार का पीछा भी किया लेकिन आरोपी एएसआई को रास्ते में ही छोड़कर मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।
दरअसल घटना 10 जनवरी की रात सागर जिले गौरझामर थाना क्षेत्र में हुई जहां भाजपा नेता के भाई ने कार से एएसआई को अगवा कर लिया। सायरन बजाते हुए रफ ड्राइविंग करने पर उसकी कार को पुलिस ने पकड़ा था।एएसआई कार को थाने ले जाने के लिए ड्राइवर की बाजू वाली सीट पर बैठे। इतने में आरोपी ने उन्हें कार के अंदर धक्का देते हुए कार आगे बढ़ा दी। रास्ते में एएसआई को पीटा और धमकाया कि 10 की 10 गोलियां उतार दूंगा। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, शासकीय कार्य में बाधा डालने, एससी एसटी समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और आरोपी की कार बरामद कर ली गई है, लेकिन उसका पता नहीं चल सका है। बताया जाता है कि आरोपी भाजपा नेता राजकुमार बरकोटी का भाई है। राजकुमार बरकोटी वर्ष 2000 में जिला पंचायत उपाध्यक्ष रह चुके हैं और इनकी पत्नी केसरी से जनपद अध्यक्ष रह चुकी हैं।
गौरझामर पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि 10 जनवरी की रात 8.15 बजे हल्लू उर्फ चंद्रहास सिंह दांगी निवासी बरकोटी थाने में अपनी गाड़ी लेकर आया था। उसकी कार में पुलिस का सायरन लगा था। वह सायरन बजाते हुए तेजी से बस स्टैंड की ओर चला गया। इसके बाद सड़कों पर सायरन बजाते हुए कार लहरा रहा था। पुलिस टीम मौके पर पहुंची।गौरझामर थाने में पदस्थ एएसआई रामलाल अहिरवार कार थाने ले जाने के लिए उसमें सवार हुएए तो हल्लू तेजी से कार आगे बढ़ाकर ले गया। रास्ते में उसने एएसआई से मारपीट भी की। पुलिस टीम ने पीछा किया तो आरोपी कार रास्ते में छोड़कर भाग गया। देवरी एसडीओपीपूजा शर्मा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।