Breaking News

रीवा, पूर्व सीएमओ सहित 3 घरों को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी, ज्वैलरी सहित घरेलू सामान पार…

त्योंथर के पचामा में देर हुई घटना, तीन घरों में चोरी की घटना से इलाके में फैली चोरों की दहशत
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन घरों को निशाना बनाते हुये चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने जिन घरों को निशाना बनाया है उनमें एक घर पूर्व सीएमओ का है जबकि दो अन्य घर भी शामिल है। इन घरों से अज्ञात चोरों ने नगदी के साथ साथ सोने चांदी की ज्वैलरी समेत घरेलू उपयोग के सामान को पार कर दिया है। घटना की जानकारी लोगों को आज सुबह हुई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है। इलाके में एक ही रात में तीन घरों में हुई चोरी की घटना के बाद से चोरों की दहशत व्याप्त है, पुलिस फिलहाल घटना की तस्दीक करने के बाद चोरों की पतासाजी का प्रयास कर रही है।


दरअसल चोरी की घटना सोहागी थाना क्षेत्र त्योथर चौकी के पचामा की है। जानकारी के मुताबिक पचामा में रहने वाले त्योथर नगर परिषद पूर्व सीएमओ डाॅक्टर एसबी सिद्दीकी के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुये चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने इनके घर से 25 हजार की नगदी समेत 2 कीमती मोबाइल व सोने चांदी की ज्वैलरी के साथ साथ घरेलू सामान पार कर दिया है। बताया गया कि पूर्व सीएमओ के घर में नया निर्माण चल रहा है जिस कारण घर के कुछ हिस्से में खिड़की और दरवाजे भी नहीं लगे है जिसका फायदा उठाते हुये चोर आसानी से घर में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दे गए।


इधर में पूर्व सीएमओ सहित पड़ोस के दो अन्य घरों में भी चोरों ने धावा बोला है। चोरों ने यहां से भी नगदी, ज्वैलरी व सामान पार कर दिया। सोमवार की आज सुबह घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय लोगों नें त्योथर चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की तस्दीक की है और चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …