3 दिन में दूसरी बाहर हुई घटना, इलाके में कुत्तों के खौफ से पैरेंटस ने बच्चों को किया घरों में कैद
तेज खबर 24 सिंगरौली।
शहर के मोहल्लों और कालोनियों की गलियों में इन दिनों आवारा कुत्ते घरों के बाहर खेलने वाले बच्चों के लिये दहशत का पर्याय बनकर घूम रहे है। सिंगरौली में आवारा कुत्तों ने 5 साल के मासूम बच्चे को अपना शिकार बनाया है। यहां कुत्तों के झुण्ड ने बच्चे को घेर कर उसे बुरी तरह से नोंचा जिससे बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया।
घटना सिंगरौली के एनटीपीसी विंध्यांचल परिसर की है जहां आधा दर्जन से अधिक आवारा कुत्तों के झुंण्ड ने बच्चे को घेरकर उस पर हमला कर दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब बच्चा घर के समीप बने पार्क में खेल रहा था। बताया जाता है कि इलाके में हुई घटना तीन दिनों में दूसरी बार हुई है, बावजूद इसके जिम्मेदार मौन है। फिलहाल बच्चे को गंभीर हालत में उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी परियोजना विंध्याचल एनएच .2 के पार्क में 5 वर्षीय मासूम बच्चा पिंटू अपने साथियों के साथ खेल रहा था तभी अचानक आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने पिंटू पर हमला बोलते हुए कई जगह शरीर के अंगों को नोच डाला है। आसपास के लोग जब तक पिंटू को बचा पाते तब तक कुत्तों के काटने से पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन.फानन में पिंटू को एनटीपीसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बीते तीन दिन के भीतर कुत्तों ने दूसरी बार घटना को अंजाम दिया है ।
विंध्याचल इंटक के पदाधिकारियों ने कलेक्टर एवं निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं परिजनों द्वारा बच्चे को उपचार के लिए सिंगरौली ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि बच्चे के कमर के नीचे के हिस्से में कुत्तों ने बुरी तरह से हमला कर घाव कर दिए हैं। हांलाकि घटना के बाद भी जिम्मेदार अब तक नहीं चेते हैं और यह आवारा कुत्ते अभी भी उसी कॉलोनी में झुंड बनाकर घूम रहे हैं जिससे लोगों ने अपने बच्चों को घरों में कैद कर लिया है।