Breaking News

REWA कलेक्टर ने दी जिले के अधिकारियों को निलंबन की चेतावनी, जानिए क्या है चेतावनी की वजह…

प्रदेश में जिले की गिरती रैंकिंग पर कलेक्टर ने जताई चिंता, बोले निराकरण में अधिकारी नहीं दिखा रहे रुचि
तेज खबर 24 रीवा।
सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का निराकरण करने के लिये रीवा कलेक्टर बेहद ही गंभीर है जिनके द्वारा लगातार विभिन्न विभागो के संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिये जा रहे है बावजूद इसके जिले की लगातार गिरती रैंकिंग को लेकर कलेक्टर ने सख्त तेवर दिखाए है और अधिकारियांे को साफ तौर पर चेताया है कि अगर शिकायतों का निराकरण नहीं हुआ जिम्मेदारों पर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।

दरअसल कलेक्टर ने यह चेतावनी सोमवार को आयोजित हुई टीएल बैठक के दौरान दी है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने टीएल बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में जिला अधिकारी रूचि नहीं ले रहे हैं। इस कारण प्रदेश में जिले की रैंकिंग गिरकर नीचे आ गयी है।
कलेक्टर ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत महिला बाल विकास विभाग की रैंकिंग लगातार 51वें स्थान पर है यह स्थित अत्यंत खेदजनक है यदि प्राथमिकता के आधार पर निराकरण नहीं किया गया तो बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को निलंबित किया जायेगा।


बैठक में नगर पालिक निगम के आयुक्त मृणाल मीणा, जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेड़े, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह एवं नीलमणि अग्निहोत्री, डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को हितलाभ वितरित न करने के कारण स्वास्थ्य विभाग की रैंकिंग 50वें स्थान पर है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग ग्रामों में मांग के अनुरूप ट्रांसफार्मर लगवाकर सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण निराकृत करें। जिला शिक्षा अधिकारी एवं ऊर्जा विकास विभाग प्राथमिकता के आधार पर हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि समाधान कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रकरणों का निराकरण करने में संबंधित द्वारा यदि 30 प्रतिशत से कम निराकरण किया गया है तो संबंधित अधिकारी को निलंबित किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रैंकिंग 30वें स्थान पर है।
उन्होंने टीएल बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री तथा 5 एसडीओ के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि रीवा जिले की तस्वीर बदल रही है अब विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे हैं। जिले में प्रदेश के बाहर के निवेशकों द्वारा 3 लाख करोड़ रूपये का निवेश करने की सहमति दी गयी है। उन्होंने कहा कि मालवा के बाद निवेश के मामले में रीवा जिला दूसरे स्थान पर है जो बड़ी उपलब्धि है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …