सर्दी, जुखाम, बुखार से पीड़ित मरीज को 4 दिन पूर्व अस्पताल में कराया गया था भर्ती, जांच रिपोर्ट के बाद तय होगा शव देना है या नहीं…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा की संजय गांधी अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत के बाद प्रबंधन ने कोरोना सस्पेक्टेड बताकर परिजनों को शव देने से इंकार कर दिया है। अस्पताल प्रबंधन ने जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुये कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही तय किया जाएगा कि शव सौंपा जाएगा या नहीं। इधर परिजन अंतिम संस्कार के लिये शव की मांग करते हुये अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है। परिजनों का कहना है कि 4 दिनों से भर्ती मरीज का कोरोना टेस्ट नहीं किया गया और मौत के बाद कोरोना सस्पेक्टेड बताकर शव देने में आनाकानी की जा रही है। फिलहाल परिजन शव की मांग को लेकर अड़े हुये है।
दरअसल यह पूरा संजय गांधी अस्पताल का है। जानकारी के मुताबिक ग्राम मगुरिहाई निवासी पूर्व सरपंच व अधिवक्ता जयपाल सोंधिया उम्र 65 वर्ष को सर्दी जुखाम बुखार के कारण 4 दिन पूर्व संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतक मरीज के रिश्तेदार गंगा प्रसाद सोंधिया ने बताया कि पहले दिन चले उपचार के बाद भी मरीज की हालत बिगड़ती गई और दूसरे दिन मरीज कोमा में चला गया।
तकरीबन तीन दिनों तक अस्पताल में उपचार चलता रहा और चैथे दिन आज बुधवार की सुबह मरीज की मौत हो गई। मामले में परिजन जब शव को अंतिम संस्कार के लिये ले जाने की तैयारी कर रहे थे तभी चिकित्सकों ने कोरोना संदिग्ध बताकर शव देने से मना कर दिया। परिजनों का कहना है कि जब मरीज 4 दिनों से भर्ती था तो चिकित्सकों ने कोरोना की जांच क्यों नही कराई और मौत के बाद कोरोना सस्पेक्ट बताकर शव देने से मना किया जा रहा है।
फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने सेम्पल लेकर जांच के लिये भेजा है और रिपोर्ट आने तक के लिये इंताजर करने को कहा है। चिकित्सकों का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर ही तय किया जाएगा कि शव परिजनों को सौंपा जायेगा या नहीं फिलहाल जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।