Breaking News

REWA रीवा में कोहरे ने ली जान: बर्थडे पार्टी से लौट रहे बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार, 1 की मौत 2 घायल

कोहरे के धुंध में नजर नहीं आया ठेला और जा टकराई तेज रफ्तार बाइक
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में घना कोहरा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। शनिवार की रात घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार बाइक सड़क पर खड़े ठेले से जा टकराई। अचानक हुये इस हादसे के दौरान बाइक मंे सवार 3 युवक गंभीर रुप से घायल हो गए जिनमें एक की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि 2 का उपचार अभी जारी है। बताया गया कि बाइक सवार तीनों युवक बर्थडे पार्टी मनाकर वापस घर लौट रहे थे तभी रास्ते में ही वह सड़क हादसे का शिकार हो गए।

हादसा शहर से सटे चोरहटा थाना के ग्राम मरहा में रात तकरीबन 9 बजे हुआ है। जानकारी के मुताबिक ग्राम रगौली निवासी प्रमोद साकेत अपने दो साथी सुमित साकेत व रावेन्द्र साकेत के साथ शनिवार की रात मौसी के घर में आयोजित बर्थडे पार्टी में गया था। तीनों युवक बर्थडे पार्टी कर जब वापस घर लौट रहे थे तभी मरहा गांव में ही तेज रफ्तार बाइक घने कोहरे के कारण सड़क पर खड़े हाथ ठेले से जा टकराई।

अचानक हुये हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के मुताबिक घायल हुये युवकों मंे देर रात उपचार के दौरान प्रमोद की मौत हो गई जबकि सुमित और रावेन्द्र का उपचार जारी है। बीती रात हुये इस हादसे में युवक के मौत की खबर सुनकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराया है और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …